नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आर्टिकल Computer gk in hindi | Computer GK Question – 150+ महत्वपूर्ण प्रश्न में हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Computer से सम्बंधित 150 से अधिक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को उत्तर सहित बताने जा रहे है।
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिये यह प्रश्नें उपयोगी साबित होने बाले है आप इन प्रश्नों का एक बार अध्ययन जरूर करें।
- Advertisement -

Computer gk in hindi | Computer GK Question
- इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है। प्रोसेसर
- कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफॉर्मेशन परिवर्तित किये जाते हैं डाटा में
- कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य है –अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
- कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है।- सी. पी. यू.
- CPU का विस्तृत रूप है-सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- गणना और तुलना करने लिए कम्प्यूटर के जिस भाग का प्रयोग किया जाता है, वह है –ALU
- CPU के ALU में होते हैं –रजिस्टर
- सेंट्रल यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में होता है अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
- कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट होते हैं – CPU में
- कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग होती है। – CPU में
- अर्थमैटिक परिचालन सम्पन्न करता है- ALU
- शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति –बढ़ जाती है
- सी.पी. यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक हैं –शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी
- कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को कहा जाता हैं –‘कम्प्यूटर युग
- 2 दिसम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। –विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस
- प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है- अबेकस
- सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर सुपर कम्प्यूटर
- भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है। – सी-डैक
- एकीकृत परिपथ (I.C.) का प्रयोग किया जाता है। तृतीय पीढ़ी में
- इण्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) का विकास किया था- जे.एस. किल्बी ने
- इन्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) प्रायः बनी होती है। सिलिकॉन की
- पहला इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर ENIAC बनाया था – पेस्पर एकर्ट एवं जॉन मुचली ने
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टीटॉस्क ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया – बेल प्रयोगशाला में
- मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग आरम्भ हुआ –तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों से
- भारत में बने प्रथम कम्प्यूटर का नाम है। – सिद्धार्थ –
- कम्प्यूटर का जनक कहते हैं चार्ल्स बैबेज को
- सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई – 1946 ई. में
- CD-ROM, RAM, Cache और Registers में सबसे तेज –Registers
- – 1947 में बेल ‘लैबोरेटरीज’ (Bell Laboratories) के जॉन बारडीन, विलियम शॉक्ले तथा वाल्टर ब्रेटन (Bardeen, Shockly and Brattain) ने आविष्कार किया ट्रांजिस्टर का
- कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) के रूप में जाना जाता – बंगलूरू शहर
- ‘डॉट मैट्रिक्स’ एक प्रकार का प्रिंटर है
- की-बोर्ड और माउस है-इनपुट डिवाइस
- कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है –मॉनीटर डिवाइस का
- की-बोर्ड में ‘फंक्शन की’ की संख्या होती है। <-12
- प्रिंटिंग हैड और कागज का सम्पर्क होता है –इम्पैक्ट प्रिंटर में,
- प्वॉइंट एण्ड ड्रॉ डिवाइस है माउस
- जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता कर सकता है। –स्पीच रिकॉग्नीशन
- मेमोरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए तथा हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट को पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है स्कैनर
- पहला कम्प्यूटर माउस बनाया था – डगलस एन्जलबर्ट ने
- सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली प्वॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है माउस
- कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस है –मॉनीटर
- वे डिवाइसें जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती है इनपुट डिवाइसें
- आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है मोडेम
- डॉट पिच, रिजोल्यूशन एवं रीफ्रेश रेट से पहचान की जाती है –मॉनीटर की गुणवत्ता की
- मुख्य कम्प्यूटर (सीपीयू) से जुड़े हुए सभी बाह्य डिवाइसों को कहते हैं – पेरिफेरल डिवाइस
- ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (DVD)
- यूजर द्वारा डाटा को एक से ज्यादा बार स्टोर करने की क्षमता है –सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) में
- कम्प्यूटर का वह भाग जो सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है –डिस्क ड्राइव
- वह डिस्क जिसको इरेज और रीराइट किया जा सकता है- CD-RW डिस्क
- प्रोग्रामों के सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है, इसका अर्थ है फर्मवेयर
- RAM में डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है क्योंकि- रैम वोलेटाइल मेमोरी है
- जो इनफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें कहते हैं-स्टोरेज
- प्राथमिक/प्राइमरी स्टोरेज, आन्तरिक मेमोरी एवं प्राइमरी मेमोरी को कहा जाता है। – कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी
- देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है -कैश
- RAM एक उदाहरण है -वोलेटाइल मेमोरी का
- CD-RW का पूरा रूप है- Compact Disc-Rewritable
- स्थाई स्टोरेज डिवाइस है हार्डडिस्क
- कम्प्यूटर के स्पेस को जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है, कहते हैं RAM मेमोरी
- वह मेमोरी यूनिट जिसको प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है। -कैश मेमोरी
- द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है – रैम
- RAM का पूर्ण रूप है- Random Access Memory
- सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा –सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस
- किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं स्टोरेज क्षमता
- आधुनिक कम्प्यूटर में मुख्यतः प्रयोग किया जाता है :-मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
- यह एक मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जिनमें एक साथ कई प्रोग्राम चलाये जा सकते है –लाइनक्स (Linux)
- एक तरह का सॉफ्टवेयर, जो हार्डवेयर के बदले प्रयुक्त होता है तथा रॉम (ROM) में रखा जाता है। – फर्मवेयर
- ‘सी’ (c) भाषा में लिखा जाने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है यूनिक्स
- ‘लाइनक्स’ का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर पड़ा, जो है- Linus Torvalds
- एक ही प्रोग्राम में बार-बार प्रयोग में आने वाले छोटे-छोटे प्रोग्राम कहलाते है सब- रूटीन प्रोग्राम
- कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शन लिखने के प्रोसेस को कहते हैं –कोडिंग
- कंप्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती हैं, शामिल हैं हार्डवेयर में
- वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है, वह है – यूटीलिटी सॉफ्टवेयर
- प्रिंटर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को माना जाता है हर और – हार्डवेयर
- कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता, वह – सॉफ्टवेयर
- कमाण्डस को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है – एक्जीक्यूटिंग
- POST का पूर्ण रूप है। –Power On Self Test
- ओपन सोर्स किस्म का सॉफ्टवेयर है….-लाइनेक्स
- कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी. यू. से, परिधि यंत्रों को, अंतरण प्राप्त किया जाता है –इन्टरफेस के माध्यम से
- विशिष्ट प्रतिबंधों के आधार पर सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार दिया जाता है- सॉफ्टवेयर लाइसेंस के माध्यम से
- जब ऑपरेटिंग सिस्टम RAM में लोड होता है, तब होता है- बूटिंग
- सिस्टम को बूट करने का अभिप्राय है। –ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
- जब एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं तो उसे कहते पैरलल प्रोसेसिंग
- मूर्त, कम्प्यूटर का भौतिक उपकरण, जिसे देखा और छुआ जा सकता है कहलाता है- हार्डवेयर
- जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकता है, उस सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स के लिए उपयुक्त पद है-.सॉफ्टवेयर
- कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि उसमें-ऑपरेटिंग प्रणाली न हो
- इंस्टैंट मैसेजिंग और गूगल टूलबार उदाहरण हैं-फ्री वेयर के
- कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या क्या होता है या- सॉफ्टवेयर,
- प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन होते हैं –सिस्टम के सॉफ्टवेयर में
- प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन होते हैं – सिस्टम के सॉफ्टवेयर में
- कम्प्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन या प्रोग्रामों को कहते है – सॉफ्टवेयर
- एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता- इंटरप्रेटर
- ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटीलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस
- वर्ग के हैं जिन्हें कहा जाता है- BIOS सॉफ्टवेयर
- प्रिंटर, की-बोर्ड और मॉडेम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं। –पेरिफेरल्स
- लाइनक्स है, एक-ऑपरेटिंग सिस्टम
- ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है, यह परिभाषा है। –कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की
- पहले से चल रहे कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है रीबूटिंग
- कम्प्यूटर उपकरण को कहते हैं हार्डवेयर
- उस हार्डवेयर के लिए प्रयुक्त सामान्य शब्द है, जो जरूरी नहीं कि कम्प्यूटर के मूल कार्य के लिए हो, बल्कि बाहर से जुड़ा हो – पेरिफेरल
- जब आप कम्प्यूटर ऑन करते हैं तब बूट रूटिन यह टेस्ट करता है POST -पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
- कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को कहते हैं हार्डवेयर
- मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग है – मल्टी प्रोसेसिंग
- किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को कहते हैं। प्रोग्राम कोड
- यदि कम्प्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस के प्रयोग किए जाने से पहले इसको इंस्टाल किया जाना चाहिए ड्राइवर
- कम्पाइलिंग से क्रिएट होता है एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
- डाटा के कांकरेंट एक्सेस को नियंत्रित करने के लिए ओरेकल प्रयोग करता है। –लॉक्स का
- डी.बी.एम.एस. डाटा का एक्सप्लोर करने के लिए अनुमति प्रदान करता है –क्वेरी लैंग्वेज
- एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) है –मिडल वेयर जो डाटाबेस को एक्सेस करता है
- डाटाबेस रिकवरी की इस विधि में डाटाबेस की थोड़े-थोड़े अन्तरालों में साथ-साथ कॉपिंग होती जाती है, जिससे डाटाबेस की दो या अधिक कंप्लीट कॉपियाँ रखी जा सकें, कहलाती हैं –मिररिंग
- एक डाटाबेस प्रणाली है -Fox Pro
- वर्तमान स्थिति के अनुसार डाटा फाइलों को संपादित करते रहने को कहते हैं अपडेट
- डाटाबेस फाइलों में से वह फाइल जिसमें रखी गई जानकारी परिवर्तित नहीं होती, कहलाती है। – मास्टर फाइल
- वेब फोल्डर का काम है फाइलों को नेट पर ही स्टोर करने का
- रिलेशनल डाटाबेस में यह डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धी इन्फार्मेशन को Row (रो) और Column (कॉलम) में लिखते हैं, इसे कहते हैं- टेबल
- डाटा को जमा किया जाता है DBMS सॉफ्टवेयर में
- डाटा लिखा जाने वाला स्थान है। -Data Field
- रिकॉर्डों का संग्रह है- -फाइल
- संकेतक दर्शाता हैं। –निर्णय (Decision) को
- संकेत ” प्रदर्शित करता है। –डाटा फ्लो को
- FORTRAN है -उच्च-स्तरीय भाषा
- किसी प्रोग्राम / सूचना संचालन प्रणाली का चित्रमय विवरण कहलाता है”- फ्लोचार्ट
- भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है। –मशीनी भाषा
- कम्प्यूटर भाषा जावा के आविष्काकर हैं-सन माइक्रोसिस्टम
- सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है। मशीनी भाषा
- कम्प्यूटर की उच्च-स्तरीय भाषा है जावा
- यूनिक्स (UNIX) ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है-सी- भाषा में
- सी शार्प को प्रदर्शित किया जाता है.- C# से
- प्रोलॉग भाषा विकसित हुई 1972 फ्रांस में
- इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है –जावा
- मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज है- जावा
- यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से प्रयोग में लायी जाती है। -वेब सर्वर के लिए
- C, BASIC, COBOL और जावा भाषाओं के उदाहरण हैं – उच्च स्तरीय भाषा
- वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसको ट्रांसलेटर की आवश्यकता नहीं होती है –मशीन लैंग्वेज
- मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है। – हाई-लेवल लैंग्वेज
- गलती एक एल्गोरिदम है,जिससे गलत परिणाम
निकलते हैं, इसे कहते हैं –लॉजिकल एरर
136.मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है।-न्यूमैरिक कोड का
137.सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है। –COBOL भाषा में
- अंग्रेजी भाषा के समान उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा है-COBOL
- BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता है। –सरल भाषा को सिखाने हेतु
- 1964 में बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया -जॉन जी. कैमी ने
- -COBOL भाषा का प्रयोग किया जाता है। – व्यवसाय में
- उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता –कम्पाइलर एवं इंटर प्रेटर
- वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है –फोरट्रॉन
- ओरेकल (Oracle) है –एक डाटा बेस सॉफ्टवेयर
- ‘C’ भाषा (C Language) का विकास किया गया- डेनिस रिची द्वारा
- Object Oriented Programming Language है –सी” (C”)
- स्नोबॉल (SNOBOL) के आविष्कारक हैं –ग्रिस्बोल
- पास्कल (PASCAL) का कम्पाइलर लिखा जाता है।- पास्कल में
- वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैड शीट उदाहरण हैं। –एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
- निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Languae) है –असेम्बली भाषा, मशीनी भाषा
- सी भाषा (C Language) का विकास हुआ 1972 में
- कोबोल (COBOL) है कंप्यूटर भाषा
- माइक्रोसाफ्ट वर्ल्ड उदाहरण है –एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
Read More
- Computer Network in Hindi | Computer Network क्या है, प्रकार,आवश्यकता और सम्पूर्ण जानकारी
- Computer basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर क्या है, इतिहास, प्रकार, भाग, इनपुट आउटपुट डिवाइस और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
- Generation Of Computer in Hindi | Computer history in hindi – Computer GK
- Operating System in Hindi | Operating System क्या है ? परिभाषा,प्रकार,कार्य,विशेषता
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में 150 प्रश्नो का अध्ययन किया है अगर आप इससे आगे की सीरीज का अध्ययन करना चाहते है तो हमारी अगली पोस्ट को जरूर पढ़ें।
- Advertisement -
अगर आप इस पोस्ट पर कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेन्ट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है धन्यवाद…