Operating System in Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट AKstudyHub.com में आज के आर्टिकल में हम Operating System in Hindi | Operating System क्या है ? परिभाषा,प्रकार,कार्य,विशेषता आदि सभी प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी देगें।
अगर आप मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे तो आप Windows,iOS और Android के नाम से जरूर परिचित होंगे । Windows,iOS और Android ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ATM , मोबाइल, रोबोट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इंस्टॉल होते है।
- Advertisement -
आप हमारी इस पोस्ट के अंत तक बने रहे हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक देगें जिससे आपके मन मे इससे जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा।
Operating System
ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक कम्प्यूटर सिस्टम का एक महत्त्वपूर्ण भाग है। इसका प्रमुख कार्य यूजर और हार्डवेयर के बीच एक इण्टरफेस (Interface) प्रदान करना है। यह इण्टरफेस एक यूजर को अधिक कुशल तरीके से हार्डवेयर रिसोर्सेज (Resources) का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।
Operating System क्या है?
ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक कम्प्यूटर सिस्टम का एक महत्त्वपूर्ण भाग है। इसका प्रमुख कार्य यूजर और हार्डवेयर के बीच एक इण्टरफेस (Interface) प्रदान करना है। यह इण्टरफेस एक यूजर को अधिक कुशल तरीके से हार्डवेयर रिसोर्सेज (Resources) का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।
सर्वप्रथम THE नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को E.W Dijkistra तथा उनके शिष्यों द्वारा सन् 1968 में निर्मित किया गया। THE ऑपरेटिंग सिस्टम एक बैच ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Operating System) था, जिसमें 6 लेयरें (Layers) थी, जिन्हें निम्नांकित तालिका में दर्शाया गया है।
- Advertisement -
OS का लेयर्ड स्ट्रक्चर
लेयर 5 यूजर प्रोग्राम्स
- लेयर 4 डिवाइस ड्राइवर
- लेयर 3 डिवाइसों के लिए बफर
- लेयर 2 मैमोरी मैनेजर
- लेबर 1 शिड्यूलिंग
- लेबर 0 हार्डवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकताएं
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का समूह है, जो मानव, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर हार्डवेयर के बीच संवाद स्थापित करता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष प्रोग्रामों का समूह है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न अंगों को निर्देश देता है कि किस प्रकार से प्रोसेसिंग का कार्य सफल करना हैं?
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो यूजर एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर के बीच एक माध्यम (Interface) की भाँति कार्य करता है।
- समस्त हार्डवेयर संसाधनों की क्षमता के पर्याप्त उपयोग को सुनिश्चित करने हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम एक साधन प्रबन्धक की भाँति कार्य करता है।
- हार्डवेयर की क्षमता का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना भी ऑपरेटिंग सिस्टम का ही कार्य है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Functions of Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर के सफल संचालन की प्रक्रिया में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभता है। इसके प्रमुख कार्य चार प्रकार के होते हैं
प्रोसेसिंग प्रबन्धन (Processing Management)
कम्प्यूटर के सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के प्रबन्धन कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है। यह प्रबन्धन इस प्रकार से होता है कि सभी प्रोग्राम एक-एक करके निष्पादित (Execute) होते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम सभी प्रोग्रामों के समय को सीपीयू के लिए विभाजित कर देता है।
मैमोरी प्रबन्धन (Memory Management)
प्रोग्राम के सफल एक्जीक्यूशन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम मैमोरी प्रबन्धन का अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्य करता है। जिसके अन्तर्गत कम्प्यूटर मैमोरी में कुछ स्थान सुरक्षित रखे जाते हैं, जिनका विभाजन प्रोग्रामों के मध्य किया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान में रखा जाता है कि प्रोग्रामों को मैमोरी के अलग-अलग स्थान प्राप्त हो सकें। किसी भी प्रोग्राम को इनपुट एवं आउटपुट करते समय आँकडों एवं सूचनाओं को अपने निर्धारित स्थान में संग्रहीत करने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम का है।
इनपुट-आउटपुट डिवाइस प्रबन्धन (Input-Output Device Management)
डेटा को इनपुट यूनिट से पढ़कर मैमोरी में उचित स्थान पर संग्रहीत (Store) करने एवं प्राप्त परिणाम को मैमोरी से आउटपुट यूनिट तक पहुँचाने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम का ही होता है। प्रोग्राम लिखते समय कम्प्यूटर को केवल यह बताया जाता है कि हमें क्या इनपुट करना है और क्या आउटपुट लेना है? बाकी का कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।
फाइल प्रबन्धन (File Management)
ऑपरेटिंग सिस्टम फाइलों को एक सुव्यवस्थित ढंग से किसी डायरेक्टरी में संग्रहीत करने की सुविधा प्रदान करता है। किसी प्रोग्राम के निष्पादन के समय इसे सेकेण्डरी मैमोरी से पढ़कर मैमोरी में डालने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है
ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्य कार्य
- ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को एक आसान सा इण्टरफेस प्रदान है करता है ताकि वह कम्प्यूटर का प्रयोग सरलतापूर्वक कर सके।
- कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले यूजर का एकाउण्ट व्यवस्थित रखने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है एवं इस बात का ध्यान रखता है कि यूजर ने कितने समय के लिए कम्प्यूटर पर कार्य किया है?
- कम्प्यूटर एवं उसके यूजर को एक विशिष्ट पासवर्ड के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार(Types of Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम को उनके कार्य के आधार पर निम्न भागों में विभाजित किया जा सकता है-
सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम(Single User Operating System)
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक बार में एक ही प्रोग्राम को प्रोसेस कर सकता है क्योंकि इसमें एक बार में एक ही यूजर कम्प्यूटर पर कार्य करने में सक्षम होता है। माइक्रो कम्प्यूटर के लिए प्रारम्भ में विकसित किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम इसी श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं।
उदाहरण
- CPM (Control Program for Micro-Computer System)
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- MS-DOS (Microsoft-Disk Operating
मल्टी यूजर ‘ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi User Operating System)
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार में बहुत-से यूजर कम्प्यूटर पर कार्य कर सकते हैं। सामान्यतः प्रत्येक यूजर एक टर्मिनल कम्प्यूटर के द्वारा मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा रहता है। टर्मिनल में की-बोर्ड तथा मॉनीटर होते हैं जिनके माध्यम से यूजर इनपुट करने का कार्य करता है, लेकिन प्रोसेसिंग का कार्य मुख्य पर ही होता है। प्रोसेसिंग का परिणाम यूजर के टर्मिनल की स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
उदाहरण
- यूनिक्स (UNIX)
- VAX-VMS
बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Processing Operating System)
इस सिस्टम में कार्य समूह में होता है अर्थात् ऑपरेटिंग सिस्टम सभी कार्य समूह में यूजर के हस्तक्षेप (Interfere) के बिना प्राथमिकता के आधार पर करता है, इस सिस्टम को बैच प्रोसेसिंग सिस्टम कहते हैं।
उदाहरण
- पेरौल बनाना
- विलिंग आदि।
मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Programming Operating System)
ऐसे सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा एक से अधिक प्रोग्राम या कार्य, एक साथ कार्य करते हैं। प्रत्येक कार्य को CPU का एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसे टाइम स्लाइसिंग (Time Slicing) कहते हैं।
मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम(Multi Processing Operating System
इस सिस्टम में एक ही कम्प्यूटर सिस्टम होता है तथा इसमें दो या दो से अधिक सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का उपयोग होता है इसे मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है।
टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System)
इसमें यूजर को एक ही संसाधन (Resource) का साझा (Share) उपयोग करना होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न यूजर की आवश्यकताओं को सन्तुलित करता है कि प्रत्येक प्रोग्राम जिन्हें वे उपयोग कर रहे हैं, पर्याप्त है या नहीं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मैमोरी का सही प्रबन्धन आवश्यक होता है।
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
इसका प्रमुख उद्देश्य यूजर को तीव्र Responce टाइम उपलब्ध करना है। इसमें यूजर का हस्तक्षेप (Interfere) कम होता है तथा एक प्रोग्राम के परिणाम का दूसरे प्रोग्राम में इनपुट डेटा रूप में प्रयोग होता है। रियल टाइम, ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा यह है कि एक विशेष ऑपरेशन एक निश्चित समय अवधि में ही पूर्ण हो जाए, नहीं तो आगे के प्रोग्राम में त्रुटि (Error) आ जाएगी तथा परिणाम रुक जाएगा।
उदाहरण
- वैज्ञानिक अनुसन्धान
- रेलवे आरक्षण
- उपग्रहों का संचालन आदि।
यूनिक्स (Unix)
यह एक मल्टीटास्किंग (Multitasking) व मल्टी यूजर (Multi) user) ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे वर्ष 1969 में AT & T Bell प्रयोगशाला में विकसित किया गया था। इसका पूरा नाम यूनिप्लेकस इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्वर तथा वर्क स्टेशन दोनों में प्रयोग किया जा सकता है। इसमें डाटा प्रबन्धन (Data management) का कार्य कर्नेल (Kernel) द्वारा होता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टॉल व सेटअप करना कठिन होता है, किन्तु इस ऑपरेटिंग सिस्टम के इन्स्टॉल होने पर कम्प्यूटर की क्षमता (Capacity) अधिक बढ़ जाती है।
fausts XP (Windows XP)
माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज XP खास तौर पर होम कम्प्यूटिंग और बड़ी ऑर्गेनाइजेशंस के लिए डिजाइन की गई है। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 अक्टूबर, 2001 में जारी किया गया। विण्डोज XP के दो लोकप्रिय वर्जन विण्डोज XP होम एडीसन और विण्डोज XP प्रोफेशनल है।
यह भी पढ़े…
- Computer basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर क्या है, इतिहास, प्रकार, भाग, इनपुट आउटपुट डिवाइस और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
- Generation Of Computer in Hindi | Computer history in hindi – Computer GK
- computer question answer in hindi |Computer GK in Hindi- महत्वपूर्ण प्रश्न 2023-24
आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा दोस्तो अगर आप इस आर्टिकल Operating System in Hindi | Operating System क्या है ? परिभाषा,प्रकार,कार्य,विशेषता पर कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेन्ट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।
Good