नमस्कार पाठकों : स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट STUDY HUB में आज हम आपको हिन्दी विषय के बारे में ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बतायेंगे जो प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से वेहद महत्वपूर्ण है ।
सामान्य हिन्दी नोट्स लेख में हम आपको वर्णमाला, व्याकरण, साहित्य और सामान्य हिंदी से जुड़े परीक्षा में पूछें गये प्रश्न बतायेंगे ।
हिंदी वर्णमाला नोट्स PDF | सामान्य हिन्दी नोट्स
परीक्षा में पूछें जाने वाले हिन्दी वर्णमाला से सम्बंधित प्रश्न
- भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि या वर्ण है
- अगर आपसे परीक्षा में पूछ लिया जाय कि भाषा का अवरोही क्रम क्या है ? तो आपका उत्तर – वाक्य> उपवाक्य> उपदबंध> शब्द> अक्षर> वर्ण
- वर्णो के व्यवस्थित समूह को वर्ण माला कहते है
- उच्चारण के आधार पर वर्णो की संख्या – 45 है (स्वर 10) (व्यंजन 35)
- लेखन के आधार पर वर्णो की संख्या 52 है (स्वर 13) (व्यंजन 33) (संयुक्त व्यंजन 4) (द्विगुण 2)
- हस्व स्वर – अ, इ, उ, ऋ
- दीर्घ स्वर – आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ
- पलुप्त स्वर – sss ( ३ ओइम)
- आवृतमुखी – अ, आ, इ, ई, ए, ऐ
- वृतमुखी – उ, ऊ, ओ, औ, आँ ( बोलते समय मुँह का आकार गोल रहता है )
- अन्तस्थ व्यंजन – य, व, र, ल
- उष्म व्यंजन – श, ष, स, ह
- कण्ठ – क, ख, ग, घ, ङ, अ, आ, ह, :
- तालु – च, छ, ज, झ, इ, ई, श, य
- मूर्धा – ट, ठ, ड, ढ, ण, ऋ, ऋ, ष, र
- दन्त – त,थ, द, ध, न, लृ , स, ल
- ओष्ठ – प, फ, व, भ,म, उ, ऊ
- कंठोष्ठ – ओ,औ
- दन्त ओष्ठ – व
- कंठ तालु – ए, ऐ
कोई भी प्रतियोगी परीक्षा UPSSC, CTET, UPTET या अन्य परीक्षा वर्णमाला से इन्ही में से प्रश्न पूंछे जाएँगे ।
हिन्दी व्याकरण नोट्स PDF | सामान्य हिन्दी नोट्स
हिंदी व्याकरण में जितने भी महत्वपूर्ण टॉपिक है हम इस लेख में सभी को संक्षिप्त में समझाने का प्रयास करेंगे ।
विराम चिन्ह | सामान्य हिन्दी नोट्स
चिन्ह का नाम | चिन्ह | उदाहरण |
पूर्ण विराम | । | मोहन खेलता है । |
अर्द्ध विराम | ; | राम बाजार गया;नहाया ओर चला गया। |
अल्प विराम | , | सीता,गीता और मीना गई है । |
प्रश्न वाचक | ? | तुम कोंन हो |
विस्मय वोधक | ! | अरे ! तुम आ गये |
निर्देशक | _ | अमर — तुम कहाँ जा रहे हो |
उध्वर्ण | ” “ | बोष ने कहा ” तुम मुझे खून दो..” |
योजक | – | दिन-रात |
विवरण चिन्ह | :- | नोट:- सभी प्रश्न अनिवार्य है |
कोष्ठक | (….) | प्रेम (रति) से बोलो |
लाघव | ० | उ०प्र० |
हंसपद | ^ | कविता बाजार वहाँ^ से किताब लाई |
समतामूलक | = | = |
अपूर्ण विराम | : | गोदान: एक किताब है |
लोप चिन्ह | …..++++ | में चलूंगा…..++++ पर खाऊंगा नही |
दीर्घ उच्चारण चिन्ह | s | मात्राओं के लिये (छंद) |
पाद बिन्दु | फ़ |
वाक्य के प्रकार | सामान्य हिंदी नोट्स
उद्देश्य– वाक्य में जिसके बारे में बताया जाय वह उद्देश्य होता है उदहारण- राम हंसता है । इसमें उद्देश्य राम है ।
विधेय – वाक्य में उद्देश्य के विषय मे जो कुछ भी कहा जाय उसे विधेय कहते है । उदाहरण- राम रोता है । इसमें रोना विधेय है।
रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते है
- सरल वाक्य
- मिश्र वाक्य
- संयुक्त वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार
- विधान वाचक
- निषेध वाचक
- आज्ञा वाचक
- प्रश्न वाचक
- विस्मय वाचक
- इच्छा वाचक
- सन्देह वाचक
- संकेत वाचक
शब्द भेद | सामान्य हिंदी नोट्स
उत्पत्ति के आधार पर शब्द मुख्यतः पांच प्रकार के होते है
- तत्सम -शब्द संस्कृत भाषा के सभी शब्द तत्सम शब्द होते है
- तदभव – जो शब्द संस्कृत से हिंदी भाषा मे परिवर्तित हुये है उन्हें हम तदभव शब्द कहते है ।
- देशज – जो शब्द किसी स्थान विशेष पर बोले जाते है उन्हें देशज शब्द कहते है ।
- विदेशी शब्द – दूसरे देशों के शब्दों को विदेशी शब्द कहते है ।
- शंकर शब्द – दो देशों के शब्दों से मिलकर बने हुए शब्दों को शंकर शब्द कहते है ।
रचना के आधार पर शब्द मुख्यतः तीन प्रकार के होते है
- रूढ़ शब्द – जिस शब्द के खंड न हो सके उसे रूढ़ शब्द कहते है जैसे – कुर्सी,मेज,फूल,ताला आदि
- योगिक शब्द – जिन शब्दों को हम विभाजित कर सके उन्हें योगिक शब्द कहते है । जैसे कि हिमालय = हिम+ आलय, प्रधानमंत्री = प्रधान+मंत्री आदि
- योगरूढ़ शब्द – ऐसे शब्द जो अपना अर्थ छोड़ कर कोई तीसरा अर्थ प्रकट करें उन्हें हम योगरूढ़ कहते है । जैसे कि नीलकंठ, चारपाई आदि
अर्थ के आधार पर शब्द चार प्रकार के होते है
- एकार्थी – जिन शब्दों का एक ही अर्थ प्रकट हो उन्हें एकार्थी शब्द कहते है ।
- अनेकार्थी – जो शब्द एक से अधिक अर्थ प्रकट करें उसे अनेकार्थी शब्द कहा जाता है
- समानार्थी शब्द- सभी पर्यायवाची शब्द
- विपरतार्थी शब्द – सभी विलोम शब्द
रूप या प्रयोग के आधार पर शब्द दो प्रकार के होते है
- विकारी शब्द – लिंग,वचन,कारक के आधार पर परिवर्तित होने बाले शब्द विकारी शब्द कहलाते है ।
- अविकारी शब्द – जिन शब्दों में लिंग,वचन के आधार पर कोई परिवर्तन न आये उन्हें अविकारी शब्द कहते है ।
संज्ञा | सामान्य हिन्दी नोट्स
किसी व्यक्ति,स्थान,वस्तु आदि के नामों को संज्ञा कहा जाता है यह मुख्यतः पांच प्रकार की होती है ।
व्यक्तिवाचक संज्ञा – जो किसी व्यक्ति , स्थान या वस्तु का बोध कराती है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है ।जैसे कि राम,श्याम, आगरा, अमेरिका ,रानी आदि ।
जातिवाचक संज्ञा – जो किसी प्राणी पदार्थ या समुदाय की पूरी जाति का वोध कराये वो जाति वाचक संज्ञा है ।
उदाहरण – नर,नारी ,पर्वत, हाथी, फल आदि परन्तु हिमालय, एवरेस्ट जैसे कुछ अपवाद है
समूहवाचक संज्ञा – जहाँ किसी समुदाय का बोध प्रकट हो वहाँ समूहवाचक संज्ञा होती है ।
उदाहरण – समिति, टीम,आयोग,परिवार,पुलिस,अधिकारी,कर्मचारी आदि
द्रव्यवाचक संज्ञा – ऐसे पदार्थ जिन्हें नाप-तोल सकते है पर गिनती नही कर सकते वो द्रव्यवाचक संज्ञा होते है ।
उदाहरण- घी,तेल,दूध, धुंआ, आक्सीजन गैस आदि
भाववाचक संज्ञा – अगर किसी व्यक्ति के वस्तु,के गुण दशा ,स्वभाव, अवस्था आदि का बोध प्रकट हो वहाँ भाववाचक संज्ञा होती है ।
उदाहरण – आशा, निराशा, प्रेम, शत्रुता, ग्लानि,शोक,क्रोध, स्वार्थ, पढ़ना, सिलाई, लड़ाई, सलाह, तारीफ, जवानी ,बुढ़ापा, भूखा, प्यासा, आदि
सर्वनाम और सर्वनाम के भेद | सामान्य हिन्दी नोट्स
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है । सर्वनाम मुख्यतः छः प्रकार के होते है ।
पुरुषवाचक सर्वनाम – वो सर्वनाम जो किसी व्यक्ति जैसे कि स्त्री या पुरुष के वदले प्रयुक्त हो उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण – में, हम ,मेरा, मुझे, हमे, तुम, आप, तुम्हे, आपने, वे, वह, ये ओर यह आदि
निश्चय वाचक सर्वनाम – जो किसी निश्चित घटना,वस्तु,व्यक्ति या कर्म के लिये प्रयुक्त हो उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण – वे अच्छे लोग है , यह राम का घर है
अनिश्चय वाचक सर्वनाम – जहाँ पर कोई निश्चित घटना का बोध प्रकट न हो वहाँ अनिश्चय वाचक सर्वनाम होता है
उदाहरण – वाहर कोई है ,रास्ते मे कुछ खा लेना
प्रश्नवाचक सर्वनाम – जैसा कि नाम से प्रकट होता है कि जहां किसी से प्रश्न का बोध प्रकट हो वहां प्रश्नवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण – तुम कहाँ रहते हो, तुम्हे क्या चाहिए, वाहर कोंन है आदि
निजवाचक सर्वनाम – जिनका प्रयोग खुद के लिये किया जाय वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है ।
उदाहरण – में स्वम् समझ गया, हम खुद ही आ गये।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम – जिस बात में सम्बन्ध उत्पन्न हो वहाँ सम्बन्ध वाचक सर्वनाम होता है
उदाहरण – यह वही लड़का है जिससे तुम्हारी शादी हो रही है , जिसकी लाठी उसकी भैंस, जैसा करोगे वैसे भरोगें
विशेषण और विशेषण के प्रकार | सामान्य हिन्दी नोट्स
संज्ञा सर्वनाम की विशेषता प्रकट करने बाले शब्दो को विशेषण कहते है । जैसे काला ,मोटा ,5 किलो, रोगी आदि यह मुख्यतः 4 प्रकार के होते है ।
गुणवाचक विशेषण – जिसमे संज्ञा के गुण, दोष, रंग, स्थान, दशा, आकर, रूप, स्वाद आदि का वोध प्रकट हो वहाँ गुण वाचक विशेषण होता है
उदाहरण –
गुण | ईमानदारी,परिश्रमी, मिलनसार,पापी,चतुर,आयोग्य आदि |
दशा | रोगी,निरोगी, मोटा, पतला, धनवान, कमजोर आदि |
स्थान | जापानी,चीनी,भारतीय, पहाड़ी, शहरी, पंजाबी आदि |
रंग | काली,पीली,गुलाबी, चमकीला सफेद आदि |
आकार | छोटा, बड़ा, आयातकार,पतला आदि |
स्वाद | फीका ,तीखा, गन्धहीन, मीठा आदि |
रूप | पतला कमजोर, अस्वस्थ आदि |
सार्वनामिक विशेषण – जो सर्वनाम विशेषण के रूप में प्रयुक्त हो उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते है ।
उदाहरण – वह लडक़ी बहुत कमजोर है,उनके घर कार्यक्रम है, यह राम का वेटा है आदि
परिणाम वाचक विशेषण – जिन शब्दो में संज्ञा सर्वनाम की मात्रा या परिणाम की जानकारी प्राप्त हो वहाँ परिणाम वाचक सर्वनाम होता है
उदाहरण – निश्चित परिणाम वाचक – दस किलो संतरे, पांच किलो दूध, पांच मीटर कपड़ा आदि
अनिश्चित वाचक परिणाम – थोड़ा सा खाना, बहुत संतरे आदि
संख्यावाचक सर्वनाम – जहाँ किसी संख्या का बोध हो वहाँ संख्यावाचक सर्वनाम होता है जैसे कि 1, 2 , 3 हजार ,लाख आदि
क्रिया ओर क्रिया के भेद | सामान्य हिन्दी नोट्स
किसी कार्य को करने से किसी प्रक्रिया का बोध हो उसे क्रिया कहते है । यह मूल धातु जैसे लिख,पढ़, पी,सो, हंस आदि ओर योगिक धातु जैसे लिखना,पढ़ना, पीना, सोना,हंसना से मिलकर बनती है ।
यह मुख्यतः दो प्रकार की होती है
सकर्मक क्रिया – जब क्रिया को कर्ता की नही बल्कि कर्म की आवश्यकता हो वहाँ सकर्मक क्रिया होती है
उदाहरण – रीना गीत गाती है , राजू पानी पीता है
अकर्मक क्रिया – जहाँ कर्म की प्रधानता नही हो वहाँ अकर्मक क्रिया होती है ।
उदाहरण – राकेश जाता है , राजू सोता है
लिंग,वचन, कारक| सामान्य हिन्दी नोट्स
लिंग वचन कारक के pdf Download करने के लिये आप हमारी वेबसाइट www.akstudyhub.com पर क्लिक करें।
हिन्दी साहित्य नोट्स PDF | हिन्दी साहित्य का इतिहास
हिंदीसाहित्य के बारे में जानने के लिये दूसरे पेज पर जाय नीचे दिये हुई लिंक पर क्लिक करें।
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिये सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला लेकर आये है । PDF Download Now
https://viralyukti.com/bharatendu-harishchandra-ka-jivan-parichay/
Pingback: छन्द | छन्द किसे कहते है | छन्द की परिभाषा | छन्द कितने प्रकार के होते है - AK STUDY EASY NOTES 2022-23 - Ak Study hub
Pingback: संविधान- UPSC,UPPCS,SSC,CTET,UPTET AND ALL EXAM 2023 FREE PDF NOTES - Ak Study hub