History Quiz | Indian History Quiz: जाने इतिहास के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न जो Exam में बार बार पूंछे जाते है: नमस्कार दोस्तों स्वावगत है आपका हमारी वेबसाइट AKstudyhub.com में आशा है कि आपने हमारा पिछला आर्टिकल History Quiz और India History Quiz का भाग एक और दो का अध्यन कर लिया होगा।
आज के आर्टिकल में हम आपके लिए History Quiz का भाग तीन लेकर आये है जिसमे 51 से लेकर 75 तक प्रश्नोत्तरी है, सभी 25+ भारतीय इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है आप इनका एक बार अध्ययन जरूर करें।
- Advertisement -
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है या कर रहे है तो हमारी वेबसाइटों पर हमारी टीम द्वारा CTET, UP TET, MP TET, पुलिस,कॉन्स्टेबल, दरोगा, बैंक,नेवी, वन विभाग आदि सभी के महत्वपूर्ण नोट्स फ्री में उपलब्ध कराए जाते है ।
Indian History Quiz | History Quiz
51. किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है?
- (a) लरकाना
- (b) मोन्टगोमेरी
- (c) सिंध
- (d) ऊधमपुर
लरकाना
52. प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन, इनके दरबार में थे
- Advertisement -
- (a) बाबर
- (c) अकबर
- (b) हुमायूँ
- (d) जहाँगीर
अकबर
53. राज्य- अपहरण की नीति को किसने प्रारम्भ किया?
- (a) लॉर्ड हार्डिंग
- (b) रॉबर्ट क्लाइव
- (c) विलियम बेंटिंक
- (d) लॉर्ड डलहौज़ी
लार्ड डलहौजी
54. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी?
- (a) सारनाथ
- (b) पाटलिपुत्र
- (c) वल्लभी
- (d) श्रवणबेलगोला
पाटलिपुत्र
55. महावीर ने किस भाषा में उपदेश दिया?
- (a) प्राकृत.
- (b) संस्कृत
- (c) हिन्दी
- (d) द्रविड़
प्राकृत
56. महात्मा बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
- (a) सारनाथ
- (b) गया
- (c) राजगीर
- (d) लुम्बिनी
सारनाथ
57. महात्मा बुद्ध के ‘गृह त्याग’ को बौद्ध ग्रन्थों में क्या कहा जाता है?
- (a) महापरिनिर्वाण
- (b) धर्मचक्रप्रवर्तन
- (c) महाभिनिष्क्रमण
- (d) इनमे से कोई नहीं
महाभिनिष्क्रमण
58. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?
- (a) पाटलिपुत्र, गंगा नदी के तट पर
- (b) इलाहाबाद, संगम पर
- (C) बोधगया (उरुवेला), निरंजना नदी के तट पर
- (d) जाम्भिक, ऋजुपालिका नदी के तट पर
बोधगया (उरुवेला), निरंजना नदी के तट पर
59. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया?
- (a) लुम्बिनी
- (b) बोधगया
- (c) कुशीनगर
- (d) सारनाथ
सारनाथ
60.बौद्ध धर्म के ‘त्रिरत्न’ में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?
- (a) बुद्ध
- (b) धम्म
- (c) संघ
- (d) इन सभी को
इन सभी को
61. महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए?
- (a) पालि
- (b) संस्कृत
- (c) द्रविड़
- (d) इन सभी में
पालि
(62. महावीर को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?
- (a) पावापुरी
- (b) कुण्डग्राम
- (c) वैशाली
- (d) कुशीनगर।
पावापुरी
63. प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ किया गया था
- (a) पाटलिपुत्र
- (b) वैशाली
- (c) वल्लभी
- (d) कुशीनगर
पाटलिपुत्र
64. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया गया?
- (a) पाटलिपुत्र
- (b) कुण्डलवन
- (c) वैशाली
- (d) राजगृह
राजगृह
65. चतुर्थ बौद्ध संगीति कुण्डलवन में किसके शासन काल में आयोजित की गई थी?
- (a) अशोक
- (b) कालाशोक
- (c) कनिष्क
- (d) अजातशत्रु
कनिष्टक
66. गौतम बुद्ध ने सांसारिक दुःखों के बारे में कितने आर्य सत्य बताए हैं?
- (a) तीन
- (b) चार
- (c) आठ
- (d) पाँच
चार
67. गौतम बुद्ध की जीवन सम्बन्धी कहानियों का वर्णन किसमें है?
- (a) जातक कथा
- (b) त्रिपिटक
- (c) ‘a’ व ‘b’ दोनों में
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
जातक कथा
68, महाजनपदों के बारे में किस बौद्ध ग्रन्थ से जानकारी मिलती है ?
- (a) अंगुत्तरनिकाय
- (b) महावस्तु
- (c) जातक
- (d) महावंश
अंगुत्तरनिकाय
69. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
- महाजनपद – राजधानी
- (a) गन्धार – तक्षशिला
- (b) अंग – चम्पा
- (C) मगध – गिरिव्रज
- (d) कौशल – मथुरा
कौशल- मथुरा
70. हर्यक वंश के किस शासक को ‘कुणिक’ कहा जाता है?
- (a) बिम्बिसार
- (b) अजातशत्रु
- (c) उदायिन
- (d) प्रद्युम्न
अजातशत्रु
71 पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने की?
- (a) बिम्बिसार
- (b) अजातशत्रु
- (C) उदायिन
- (d) महापद्मनन्द
उदायिन
72. निम्न में से किस शासक ने वैवाहिक सम्बन्धों केbआधार पर अपने साम्राज्य को स्थिरता प्रदान की?
- (a) बिम्बिसार
- (b) अजातशत्रु
- (c) उदायिन
- (d) कालाशोक
बिम्बिसार
73. अवन्ति को मगध साम्राज्य में मिलाने का श्रेय किस शासक को है?
- (a) उदायिन
- (b) कालाशोक
- (c) शिशुनाग
- (d) महापद्मनन्द
शिशुनाग
74. कालाशोक की राजधानी कहाँ थी?
- (a) वैशाली
- (b) राजगृह
- (c) चम्पा
- (d) पाटलिपुत्र
वैशाली
75.निम्न में से किस शासक को ‘सर्वक्षत्रान्तक’ अर्थात् क्षत्रियों का नाश करने वाला कहा गया है?
- (a) धननन्द
- (b) महापद्मनन्द
- (c) अजातशत्रु
- (d) सिकन्दर
महापद्मनंद
यह भी पढ़े…
hindi varnamala | हिन्दी वर्णमाला – स्वर और व्यंजन के भेद एवं वर्गीकरण PDF Notes Download 2022-23
आशा करते है कि आपको हमारा आर्टिकल Indian History Quiz | History Quiz पसन्द आया होगा और आपने सभी प्रश्नों का बारीकी से अध्ययन भी किया होगा,यह सभी प्रश्न हमने पिछले विगत समय मे परीक्षा में आये हुये प्रश्न पत्रों से लिये है जो किसी न किसी परीक्षा में पूछें गए है और उम्मीद है कि आने बाली परीक्षाओं में इसी से प्रश्न आएंगे।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसन्द आया है या हमारी टीम द्वारा कोई कमी हुई है तो आप अपना सुझाव हमे कमेंट के माध्यम से दे सकते है धन्यवाद….