PM SHRI YOJANA 2022 To 2026, पीएम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प 14597 Brilliant and Morden School in India

केंद्र सरकार ने ” पी०एम० श्री स्कूल योजना को मंजूरी दी है । इस योजना के अंतर्गत स्कुलो का कायाकल्प होना तय माना जा रहा है इस योजना के अंतर्गत 2022-23 से 2026 तक लगभग 5 बर्षो के लिये 27360 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

इस योजना के अंतर्गत पूरे देश से लगभग 14597 स्कुलो का विकास और विकास से जुड़ी सभी नीतियों पर कार्य किया जायेगा । PM SHRI YOJANA में जो भी स्कूल चिन्हित किये जायेंगे वो स्कूल अपने आस पास के अन्य स्कुलो का मार्ग दर्शन करेंगे।

इस योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 सितम्बर( शिक्षक दिवस ) 2022 दिन सोमवार को थी ।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PM SHRI YOJANA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ायेगी ओर आने बाली अन्य प्रतियोगी परीक्षा में इससे प्रश्न भी उठ सकते है ।

PM SHRI YOJANA 2022 To 2026 पी एम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प

PM SHRI YOJANA 2022 To 2026 पी एम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प
PM SHRI YOJANA 2022 To 2026, पीएम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प 14597 Easy and Morden School in India

PM SHRI YOJANA पी एम श्री योजना

योजना के अंतर्गत देश के स्कुलो को मॉडल स्कूल में परिवतिर्त किया जायेगा जो कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना के अनुसार होंगे शिक्षण की नये तरीको पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा ।

पी एम योजना निम्नलिखित बातो का ध्यान रखा जायेगा जो कि इस प्रकार है ।

  1. इस योजना के तहत देश के प्रत्येक जिले में एक माध्यमिक ओर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को जोड़ा जायेगा ।
  2. इन स्कुलो की स्थापना केंद्रीय स्कुलो की तर्ज पर की जाएगी ।
  3. जरूरत के हिसाब से स्कुलो के परिसर ओर भवन को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा ।
  4. यह स्कूल आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होंगे।
  5. स्कुलो में स्मार्ट लेव,क्लास रूम,पुस्तकालय ये सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ।
  6. पी एम श्री स्कुलो की वित्तीय जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर होगी हालांकि इस योजना के क्रियान्वयन ओर निगरानी राज्य सरकार की होगी ।

PM SHRI YOJANA लागू कैसे होगी

यह एक केंद्रीय योजना है इसलिये जिस स्कूल को इस योजना के अंतर्गत रखा जायेगा उन स्कुलो को कुछ मानदण्डों पर खरा उतरना होगा ।

इस योजना में कुल स्वीकृत राशि को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में 60-40 में विभाजित किया गया है ।

इसका पहला चरण 2022-23 से 2026-27 तक पूर्ण होगा । इस योजना में किसी भी सरकारी स्कूल चाहे वो जवाहर नवोदय , केंद्रीय विद्यालय या फिर नगरपालिका के अधीन हो उन्हें अपग्रेड करने की योजना है ।

अधिगम का अर्थ,प्रकार,सीखने की विधियाँ और अधिगम के 10 Easy सिद्धांत (Meaning,Types,Methods and 10 Easy Theories of Learning)

PM SHRI YOJANA में सम्मलित होने के लिये स्कुलो को Online Registration करना होगा जो योजना के प्रारंभिक 2 बर्ष तक हर 3 महीने में एक बार कर सकेंगे तथा राज्य सरकारें योजना के मानदंडों के तहत स्कुलो की पहचान कर उन्हें उन्हें योजना में सम्मिलित होने के चिह्नित करेगे।

PM SHRI YOJANA के लिये स्वीकृत राशि

इस योजना के प्रथम चरण 2022-23 से 2026-27 के लिये 27,360 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्कुलो के कायाकल्प होने में खर्च करेगी । इस राशि को हमारी राज्य सरकारें 60% तथा केंद्र शासित प्रदेश 40% ख़र्च करेंगी ।

राशि को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना को ध्यान में रख कर विद्यालय के सोन्द्रीयकरण,पुस्कालय,लेव आदि कार्यो में खर्च किया जायेगा।

PM SHRI YOJANA में 14597 विद्यालय का होगा कायाकल्प

Picsart 22 09 14 19 40 49 867
PM SHRI YOJANA 2022 To 2026, पीएम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प

इस योजना में पूरे भारत देश से 14597 स्कुलो को चिन्हित किया जाना है हर ब्लॉक से 2 स्कूल प्राथमिक ओर माध्यमिक या उच्च माध्यमिक में कोई एक जो भी PM SHRI YOJANA के मानदंडों पर सही उतरेगा । मानको को परखने के लिये सरकार द्वारा कमेटी तैयार की जाएगी जो विद्यालयो में जांच करेगी तदोपरांत विद्यालय का चयन किया जायेगा।

PM SHRI YOJANA की जानकारी अंग्रेजी में लेने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1857409#:~:text=Scheme%20of%20PM%20SHRI%20schools%20(PM%20ScHools%20for%20Rising%20India,%2D23%20to%202026%2D27.

Highlights

योजना का नामPM SHRI YOJANA
योजना का कार्य क्षेत्रसम्पूर्ण भारत
योजना को लागू किसने कियाभारतीय मंत्री मण्डल
लागू करने का समय5 सितम्बर
योजना का क्रियान्वयनशिक्षा मंत्रालय
लाभार्थीभारत के सरकारी स्कूल
स्कुलो की संख्या14597
आधिकारिक वेबसाइटयंहा क्लिक करे

इस आर्टिकल में हमने PM SHRI YOJANA 2022 To 2026, पीएम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प के बारे में जो भी जानकारी दी वो अलग अलग स्रोतों के माध्यम से ली गयी है अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगती है तो आप हमारी सरकारी वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क करे ।

धन्यवाद….

1 thought on “PM SHRI YOJANA 2022 To 2026, पीएम श्री योजना से होगा स्कुलो का कायाकल्प 14597 Brilliant and Morden School in India”

  1. Pingback: What is sengol sengol ki sachchi kiya he

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *