What is Sengol ? सेंगोल की सच्चाई क्या – GK in Hindi 2023
28 मई 2023 दिन रविवार तक sengol सेंगोल शब्द को दुनिया के कुछ ही लोग जानते होंगेे । लेकिन जब भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया तब से लोग नए संसद भवन की बातेंं कम जिसकी लागत 970 करोड़ रुपये है और सेंगोल की बातें ज्यादा हो रही हैं
- Advertisement -
आज हम आपको अपने आर्टिकल What is Sengol ? सेंगोल की सच्चाई क्या – GK in Hindi 2023 में sengol की समस्त जानकारी देंगे ।
सेंगोल क्या है ?
सेंगोल एक राजदण्ड है जिसका उपयोग चोल साम्राज्य में राज्य के नवीन उत्तराधिकारी को सत्ता हस्तांतरण के लिये किया जाता था , चोल साम्राज्य में जब कोई नया राजा बनता था तो उसे एक प्रतीक चिन्ह दिया जाता था जिसे सेंगोल कहा जाता है ।
सेंगोल का अर्थ क्या है ?
तमिल भाषा के सेम्मई शब्द से सेंगोल शब्द की उत्तपत्ति हुई है जिसका अर्थ धर्म,सच्चाई और निष्ठा है । सेंगोल का हिन्दी मे अर्थ सम्पदा माना गया है ।
सेंगोल का इतिहास क्या है ?
इसका इतिहास हजारो साल पुराना है इस प्रतीक चिन्ह की शुरुवात चोल राजवंश से हुई है हम आपको प्रारम्भ में बता चुके है कि राज हस्तांतरण के समय इस चिन्ह को दिया जाता था ।
- Advertisement -
और बात करें आधुनिक इतिहास की तो भारत देश की आजादी के समय भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल प्रतीक चिन्ह दिया था जिसे पण्डित नेहरू ने इसे संग्रहालय में रखवा दिया था ।
सेंगोल की लंबाई 5 फीट की है । यह एक दंड नुमा राजदण्ड है जिसे नवीन राजा को दिया जाता था आप लोगो के दिमाग मे एक बात जरूर आ रही होगी कि इस चिन्ह को प्रथम बार किसने बनाया होगा तो आपको बता दें कि इसको प्रथम बार चैन्नई के प्रसिद्ध जौहरी वुम्मीदी बंगारू चेट्टी ने बनाया था।

आपको बता दें कि सेंगोल को नए संसद भवन में स्पीकर अध्यक्ष के पास की जगह पर स्थापित किया गया है और यह शुभ कार्य भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया ।
सेंगोल का प्रतीक चिन्ह केवल चोल साम्रज्य में ही नही बल्कि कुछ इतिहासकारों द्वारा इसे गुप्तवंश के दौरान राज्य हस्तांतरण में भी बताया गया है ।
सेंगोल का चिन्ह कैसा दिखता है ?
सेंगोल प्रतीक चिन्ह की लंबाई 5 फीट और दिखावट एक दिव्य बैल (नंदी) के जैसी है । इस नंदी को न्याय का प्रतीक माना गया है जो चोल साम्राज्य के आदर्शो का प्रतिनिधित्व करता है ।