History Quiz | Indian History Quiz: 25+ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न नमस्कार दोस्तों स्वावगत है आपका हमारी वेबसाइट AKstudyhub.com में आशा है कि आपने हमारे पिछले आर्टिकल History Quiz और India History Quiz का भाग एक से छः तक का अध्यन कर लिया होगा।
आज के आर्टिकल में हम आपके लिए History Quiz का भाग छः लेकर आये है जिसमे 151 से लेकर 175 तक प्रश्नोत्तरी है, सभी 25+ भारतीय इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है आप इनका एक बार अध्ययन जरूर करें।
- Advertisement -
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है या कर रहे है तो हमारी वेबसाइटों पर हमारी टीम द्वारा CTET, UP TET, MP TET, पुलिस,कॉन्स्टेबल, दरोगा, बैंक,नेवी, वन विभाग आदि सभी के महत्वपूर्ण नोट्स फ्री में उपलब्ध कराए जाते है ।
Indian History Quiz | History Quiz

151. निम्नलिखित में से जैन धर्म का कौन-सा ‘त्रिरत्न’ नहीं है?
- (a) सही विश्वास
- (b) सही ज्ञान
- (c) सही दृष्टि
- (d) सद् आचरण
सही विश्वास
152. निम्नलिखित में से योग के पथ प्रदर्शक कौन थे?
- Advertisement -
- (a) पतंजलि
- (b) बाणभट्ट
- (c) आत्रेय
- (d) वृदुकान्त
पतंजलि
153. साम्राज्य का स्थापनाप्रसिद्ध ‘विट्ठल स्वामी का मन्दिर’ तथा ‘हजारा का मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था?
- (a) देवराय द्वितीय
- (b) हरिहर द्वितीय
- (c) कृष्ण देव राय
- (d) बुक्का प्रथम
कृष्ण देव राय
154. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?
- (a) आगरा
- (b) अजमेर
- (c) दिल्ली
- (d) लाहौर
अजमेर
155. सुहरावर्दी सिलसिला का मुख्य केन्द्र कहाँ था?
- (a) बिहार
- (b) महाराष्ट्र
- (c) पंजाब
- (d) गुजरात
पंजाब
156. सूफी सन्तों के शिष्यों को क्या कहा जाता था?
- (a) पीर
- (b) वली
- (c) मुरीद
- (d) ये सभी
मुरीद
157. ‘विशिष्टाद्वैत’ मत के प्रवर्तक हैं
- (a) शंकराचार्य
- (b) मधवाचार्य
- (c) निम्बार्काचार्य
- (d) रामानुजाचार्य
रामानुजाचार्य
158. ‘अद्वैत वाद’ मत का प्रवर्तन किसने किया था?
- (a) शंकराचार्य
- (b) कबीर
- (c) चैतन्य
- (d) निम्बार्काचार्य
शंकराचार्य
159 उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन के विस्तार का श्रेय किसे है?
- (a) कबीर
- (b) चैतन्य
- (c) मीराबाई
- (d) समानन्द
समानंद
160. निम्न में से किस सन्त का सम्बन्ध जुलाहा जाति से था?
- (a) कबीर
- (b) धन्ना
- (c) रैदास
- (d) दादू दयाल
तुलसीदास
161. ‘दोहावली’, ‘कवितावली, “विनयपत्रिका” जैसी रचनाएँ भक्ति सन्त की हैं?
- (a) कबीरदास
- (b) तुलसीदास
- (c) सूरदास
- (d) रैदास
तुलसीदास
162. महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन ते तेने कहिए’ के रचयिता कौन थे?
- (a) शंकर देव
- (b) मीराबाई
- (c) नामदेव
- (d) नरसी मेहता
नरसी मेहता
163. ‘साखी’ एवं ‘सबद’ रचनाएँ किस संत की हैं?
- (a) कबीर
- (b) तुलसीदास
- (c) सूरदास
- (d) रामानन्द
कबीर
164. पानीपत का प्रथम युद्ध (1526 ई.) किनके मध्य हुआ था ?
- (a) बाबर – इब्राहिम लोदी
- (b) बाबर-राणा सांगा
- (c) गोरी-जयचन्द
- (d) गोरी-पृथ्वीराज चौहान
बाबर इब्राहीम लोदी
165. भारत में मुगल वंश का संस्थापक था
- (a) अकबर
- (b) हुमायूँ
- (c) बाबर
- (d) जहाँगीर
बाबर
166. किस शासक की मृत्यु पुस्तकालय सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?
- (a) बाबर
- (b) हुमायूँ
- (c) जहाँगीर
- (d) फर्रुखसियर
हुमायूं
167. शेरशाह का प्रारम्भिक नाम क्या था?
- (a) जूना खाँ
- (c) हसन खाँ
- (b) शेर खाँ
- (d) फरीद खाँ
फरीद खाँ
168, दिल्ली स्थित ‘पुराना किला’ का निर्माण किसने करवाया था?
- (a) हुमायूँ
- (b) शेरशाह
- (c) शाहजहाँ
- (d) औरंगजेब
शेरशाह
169. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?
- (a) पटना
- (b) सीतामढ़ी
- (c) सासाराम क
- (d) रोहतास गढ़
सासाराम
170. का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?
- (a) 1536 ई. में
- (b) 1556 ई. में
- (c) 1750 ई. में
- (d) 1761 ई. में
1556 ई. में
171. प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576 ई.) किनके मध्य लड़ा गया था ?
- (a) अकबर- हेमू
- (b) अकबर-राणा सांगा
- (c) अकबर-राणा प्रताप
- (d) बाबर-मेदिनी राय
अकबर-राणा प्रताप
172.’अकबर नामा’ के रचनाकार थे
- (a) फैजी
- (b) अबुल फजल
- (c) गुलबदन बेगम
- (d) बदायूँनी
अबुल फजल
173. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ का प्रवर्तन किस वर्ष किया?
- (a) 1575 ई.
- (b) 1581 ई.
- (c) 1582 ई.
- (d) 1583 ई.
1582 ई०
174. निम्न में से किस मुगल शासक ने ‘न्याय की ‘जंजीर’ लगवाई थी?
- (a) अकबर
- (b) जहाँगीर
- (c ) शाहजहाँ
- (d) औरंगजेब
जहाँगीर
175.’नूरजहाँ’ का वास्तविक नाम क्या था?
- (a) मेहरुन्निसां
- (b) चाँदबीबी
- (c) अस्तमत बेगम
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
मेहरुन्निसां
आशा करते है कि आपको हमारा आर्टिकल Indian History Quiz | History Quiz पसन्द आया होगा और आपने सभी प्रश्नों का बारीकी से अध्ययन भी किया होगा,यह सभी प्रश्न हमने पिछले विगत समय मे परीक्षा में आये हुये प्रश्न पत्रों से लिये है जो किसी न किसी परीक्षा में पूछें गए है और उम्मीद है कि आने बाली परीक्षाओं में इसी से प्रश्न आएंगे।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसन्द आया है या हमारी टीम द्वारा कोई कमी हुई है तो आप अपना सुझाव हमे कमेंट के माध्यम से दे सकते है धन्यवाद….