इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानेगें जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा CTET,UPTET और सभी शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है ।
अगर आप किसी भी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो यह प्रश्न आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते है ।
- Advertisement -
शिक्षा मनोविज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न
Que 01. बालक के समाजीकरण में सहयोग करता है ।
- (A) परिवार
- (B) विद्यालय
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमे से कोई नही
Ans – (C) उपर्युक्त दोनों
Que 02. व्यवहार में भिन्नता अत्यधिक होती है ।
- (A) किशोरावस्था में
- (B) बाल्यावस्था में
- (C) शैशवास्था में
- (D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans – (A) किशोरावस्था
- Advertisement -
Que 03. बालक का कलात्मक विकास प्रारम्भ होता है ।
- (A) परिवार से
- (B) विद्यालय से
- (C) पड़ोस से
- (D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans – (A) परिवार से
Que 04. परिपक्वता के उपरान्त रुक जाती है ।
- (A) अभिवृद्धि
- (B) विकास
- (C) समय
- (D) कोई नही
Ans – (A) अभिवृद्धि
Que 05. “विकास एक सतत प्रक्रिया है” यह कथन किसका है
- (A) हरलॉक का
- (B) स्किनर का
- (C) डगलस का
- (D) हालेंड का
Ans – (B) स्किनर का
Que 06. अभिक्रमित अनुदेशन के प्रतिपादक कोंन थे ।
- (A) स्किनर
- (B) जॉन डीबी
- (C) पावलॉक
- (D) थार्नडाइक
Ans – (A) स्किनर
Que 07. सर्जनात्मकता एक शाखा है
- (A) ओधोगिक मनोविज्ञान की
- (B) शिक्षा मनोविज्ञान की
- (C) सामान्य मनोविज्ञान की
- (D) व्यक्तित्व की
Ans – (D) व्यक्तित्व की
Que 08. बुद्धि का एक शक्ति सिद्धान्त किसने दिया ?
- (A) हैजलिट ने
- (B) थार्नडाइक ने
- (C) स्पीयरमैन
- (D) टर्मन ने
Ans – (A) हैजलिट ने
Que 09. व्यक्तिगत भिन्नता है –
- (A) बौद्धिक
- (B) शारीरिक
- (C) व्यक्तित्व सम्बन्धी
- (D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
Que 10. जीवन काल मे बालक द्वारा अर्जित ज्ञान कहलाता है
- (A) प्रत्यय
- (B) बोध
- (C) प्रत्यक्षिकरण
- (D) संज्ञानात्मक बुद्धि
Ans. (B) बोध
आप पढ़ रहे है शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi
Que 11. शैशवावस्था में संवेगात्मक अभिव्यक्ति है
- (A) बोलना बन्द कर देना
- (B) खाना नही खाना
- (C) रोना तथा हंसना
- (D) सोते रहना
Ans – (C) रोना था हंसना
Que 12. तीव्र बुद्धि बालक चलना प्रारम्भ कर देता है
- (A) 9 वें माह में
- (B) 13 वें माह में
- (C) 15 वें माह में
- (D) 17 वें माह में
Ans – (D) 13 वें माह में
Que 13. जिस बुद्धि को नापा या तोला जा सकता है वह कहा जाता है
- (A) अभिबृद्धि
- (B) विकास
- (C) उपर्युक्त में से कोई नही
- (D) उपर्युक्त में से दोनों
Ans – (A) अभिबृद्धि
Que 14. जीवन दर्शन का निर्माण होता है
- (A) शैशवावस्था
- (B) किशोरावस्था
- (C) बाल्यावस्था
- (D) जन्म पूर्व अवस्था
Ans – (B) किशोरावस्था
Que 15. विकास में सम्मिलित है
- (A) वुद्धि
- (B) अधिगम
- (C) प्रेरणा
- (D) ये सभी
Ans – (D) ये सभी
Que 16. बालिकाओ का विकास बालको की अपेक्षा होता है
- (A) धीमा
- (B) तेज
- (C) सामान्य
- (D) इनमे से कोई नही
Ans – (B) तेज
Que 17. विकास चलने बाली प्रक्रिया है
- (A) बाल्यावस्था
- (B) शैशवावस्था
- (C) किशोरावस्था
- (D) जन्म से मृत्यु तक
Ans – (D) जन्म से मृत्यु तक
Que 18. विकास में सदैव निहित रहती है
- (A) प्रगति
- (B) उन्नति
- (C) अभिबृद्धि
- (D) अधिगम
Ans – (C) अभिबृद्धि
Que 19. प्रत्येक स्त्री के अंड में वंषसूत्र होते है
- (A) X
- (B) Y
- (C) XX
- (D)XY
Ans – (C) XX
Que 20. एक ही माता पिता के बालको में भिन्नता आ जाती है
- (A) जीन्स से
- (B) वंशानुक्रम से
- (C) वातावरण
- (D) पैत्रक संयोजन से
Ans – (D) पैत्रक संयोजन से
Que 21. किसने शैशवावस्था को सीखने का आदर्श काल माना है
- (A) वुडवर्थ
- (B) ड्राइजेन
- (C) वेलेंटाइन
- (D) ये सभी
Ans – (C) वेलेंटाइन
शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi
Que 22. बाल्यवस्था में मनुष्य का व्यक्तित्व कैसा होता है
- (A) अंतर्मुखी
- (B) बहिर्मुखी
- (C) दोनों
- (D) इनमे से कोई नही
Ans (B) बहिर्मुखी
Que 23. बाल्यावस्था में विशेष बल दिया जाता है
- (A) पढ़ाई पर
- (B) विचार पर
- (C) काम पर
- (D) भाषा पर
Ans – (D) भाषा पर
Que 24. बच्चों के सामाजिक विकास में विशेष महत्त्व किसका होता है
- (A) खेल
- (B) बाल साहित्य
- (C) दिनचर्या
- (D) संचार माध्यम
Ans – (A) खेल
Que 25. भाषा कौशल सम्बंधित है
- (A) विचार से
- (B) ज्ञान से
- (C) बुद्धि से
- (D) परिवार से
Ans – (C) बुद्धि से
Que 26. जन्म के समय बालक किस ध्वनि का उच्चारण करना जनता है
- (A) चीखना
- (B) पुकारना
- (C) बोलना
- (D) ये सभी
Ans – (A) चीखना
Que 27. भाषा मे सम्मिलित होती है
- (A) वैचारिक ज्ञान
- (B) कौशल ज्ञान
- (C) ध्वनि
- (D) ये सभी
Ans – (C) ध्वनि
Que 28. भाषा सबके लोकप्रिय माध्यम है
- (A) बोलने का
- (B) अनुभूति का
- (C) प्रवाह का
- (D) सम्प्रेषण का
Ans – (D) सम्प्रेषण
Que 29. भाषा विकास काफी हद तक होता रहता है
- (A) कृत्रिम तौर पर
- (B) प्राकृतिक तौर पर
- (C) परिवार के द्वारा
- (D) ये सभी
Ans – (D) ये सभी
Que 30. बच्चों में बोलने से पहले ही क्षमता आ जाती है
- (A) भावो की
- (B) विचारों की
- (C) सुनने की
- (D) सीखने की
Ans – (C) सुनने की
Que 31. सीखना एक
- (A) उत्पाद है
- (B) सतत प्रक्रिया है
- (C) क्रमिक प्रक्रिया है
- (D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
Que 32. सीखने की सबसे सरल विधि कोंन सी है
- (A) अनुकरण
- (B) प्रयत्न ओर भूल
- (C) अनुबंध
- (D) अंतरदृष्टि
Ans – (A) अनुकरण
Que 33. क्लासिकी अनुबंधन किसने दिया था
- (A) थार्नडाइक
- (B) स्किनर
- (C) पावलाव
- (D) कोहलर
Ans – (C) पावलाव
Que 34. साइकिल चलाना एक तरह का
- (A) पेशीय अवस्था है
- (B) संवेदी पेशीय अवस्था है
- (C) संवेदी पेशीय सीखना है
- (D) शाब्दिक सीखना है
Ans – (C)संवेदी पेशीय सीखना है
शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi
Que 35. सीखने के संज्ञानात्मक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था
- (A) कोहलर द्वारा
- (B) टॉलमैन द्वारा
- (C) वुडबर्थ द्वारा
- (D) इनमे से कोई नही
Ans – (B) टॉलमेंन द्वारा
Que 36. टालमेन का लोकप्रिय सिद्धान्त
- (A) पक्षान्तर
- (B) शाब्दिक अधिगम
- (C) स्थान अधिगम
- (D) पुनर्बलन
Ans – (D) पुनर्बलन
Que 37. एक अभ्यास अधिगम दिया है
- (A) गथरी द्वारा
- (B) वाटसन द्वारा
- (C) स्किनर द्वारा
- (D) थार्नडाइक द्वारा
Ans – (A) गथरी द्वारा
Que 38. विचारों का आदान प्रदान होता है
- (A) मान्टेसरी विधि में
- (B) प्रयोजन विधि में
- (C) किंडरगार्टन विधि में
- (D) वाद विवाद विधि में
Ans – (D) वाद विवाद विधि में
Que 39. वेहतर स्मरण के लिये उपयुक्त विधि है
- (A) पूर्वाधिगम विधि
- (B) अंशाधिगम विधि
- (C) पठन विधि
- (D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
Que 40. बालक केंद्रित शिक्षण विधि नही है
- (A) प्रायोजना विधि
- (B) व्याख्यान विधि
- (C) किंडरगार्टन विधि
- (D) मान्टेसरी विधि
Ans – (B) व्याख्यान विधि
Que 41. प्रोजेक्ट विधि की खोज की थी
- (A) किलपेट्रिक ने
- (B) डाल्टन ने
- (C) मान्टेसरी ने
- (D) अरस्तु ने
Ans (A) किलपेट्रिक ने
Que 42. अधिगम एक प्रक्रिया है
- (A) सरल
- (B) कठिन
- (C) अविरल
- (D) निरन्तर
Ans – (C) अविरल
Que 43. अधिगम की प्रक्रिया हो सकती है
- (A) सकारत्मक
- (B) नकारात्मक
- (C) दोनों
- (D) कोई नही
Ans – (C) दोनों हो सकते है
Que 44. अभिप्रेरणा व्यक्ति की है
- (A) आन्तरिक प्रक्रिया
- (B) बाह्य प्रक्रिया
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans – (A) आन्तरिक प्रक्रिया
Que 45. अभिप्रेरणा में एक संघटक है
- (A) आंतरिक
- (B) बाह्य
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नही
Ans – (C) उपर्युक्त दोनों
Que 46. हम करके सीखते है यह किसने कहा
- (A) सिम्पसन ने
- (B) मेस ने
- (C) कोलसनिक ने
- (D) योकम ने
Ans – (A) सिम्पसन
Que 47. अधिगम का प्रथम प्रतिपादित नियम
- (A) साहचर्य का नियम
- (B) अनुप्रयोग का नियम
- (C) उपयोग का नियम
- (D) प्रतिक्रिया का नियम
Ans – (A) साहचर्य का नियम
Que 48. सीखने के वक्र होते है
- (A) दो प्रकार के
- (B) तीन प्रकार के
- (C) चार प्रकार के
- (D) पांच प्रकार के
Ans – (C) चार प्रकार के
Que 49. प्रेरणा का प्रश्न है
- (A) कैसे
- (B) क्यों
- (C) कब
- (D) क्या
Ans – (B) क्यों
Que 50. भूख है
- (A) प्रेरक
- (B) उद्दीपन
- (C) प्रेरणा
- (D) चालक
Ans – (D) चालक
Read More… आगे के 50 प्रश्नों के लिये Read More पर क्लिक करें ।
सामान्य ज्ञान के 1000 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की सीरीज
हिंदी के प्रमुख कवि और उनकी रचनायें
संस्कृत के प्रमुख रचनाकार और रचनायें
शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi
https://psychology.osu.edu/about/what-psychology
भारत का सम्पूर्ण इतिहास
शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi इसी तरह की जानकारी के लिये आप हमारे साथ बने रहिये।