UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now -2022

UPSSSC वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now – 2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने एक Notification जारी किया है जो वन दरोगा के पदों पर भर्ती कराने के सम्बंध में है।

वन विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों द्वारा मांगे गये डाटा में उत्तर-प्रदेश वन विभाग में वन दरोगा वन Forests inspector के 701 पदों पद रिक्त बताते गये है । जिन पर विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होनी है ।

UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now - 2022

सरकारी नोकरी या वन विभाग में नोकरी करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिये यह सुनहरा मौका है अगर आप भी वन विभाग में नोकरी करना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े । हम आपको वन दरोगा भर्ती के बारे में संम्पूर्ण जानकरी देंगें ।

UPSSSC वन दरोगा भर्ती

वन विभाग की मुख्य परीक्षा के लिये PET 2021 पास अभ्यर्थी ही मान्य होंगे अतः इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने PET-2021 का निकाला हो इसके अलाबा कोई भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिये मान्य नही होगा ।

श्रेणीवार पदों की संख्या

CategoryVecancy
General288
OBC163
SC160
ST20
EWS70
Total701

शेक्षिक योग्यता

  • UPSSSC PET 2021 Score Card
  • Bachelor Degree in Mathematics,Botany, Zoology, Forestry, Geology, Agriculture, Statistics, Environmental science
  • Bachelor Degree in Engineering
  • Bachelor Degree in Veterinary science

शारीरिक योग्यता

लम्बाई ( Height )

  • परुष के लिये लम्बाई का माप 163 सेंटीमीटर रखा गया है ।
  • महिलाओ के लिये लम्बाई का माप 150 सेंटीमीटर रखा गया है।

अनुसूचित जाति, जनजातियों ,गोरखा, नेपाली,गढ़वाली ओर कुमाउँनी मूलवंश के अभ्यर्थियों के लिये लम्बाई का माप

  • पुरुष – 152.5 सेंटीमीटर
  • महिला – 145 सेंटीमीटर

छाती या सीना ( Chest )

  • छाती बिना फुलाये हुये 84 से 89 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।
  • छाती बिना फुलाये हुये 79 से 84 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है ।

दौड ( Walk on foot )

  • पुरुषों के लिये 4 घण्टे में 25 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है
  • महिलाओ के लिये 4 घण्टे में 14 किलोमीटर की पैदल चाल निर्धारित की गई है ।

किसी अभ्यर्थी को सेवा में तब तक नियुक्त नही किया जायेगा जब तक कि वो मानसिक और शारीरिक दृष्टि से उसका स्वास्थ्य अच्छा न हो और वह किसी ऐसे शारीरिक दोष से युक्त न हो जिससे उसके लिये अपने कर्तव्यों का पालन करने बाधा उत्तपन्न हो ।

आवेदन की प्रक्रिया

अभ्यर्थी विज्ञापन को सावधानी पूर्वक पढ़ ले भली भांति समझ ले उसके पश्चात आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें । अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in के द्वारा अपना आवेदन कर सकते है।

अभ्यर्थी द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया एक बार मे ही पूर्ण की जा सकती है। एक अभ्यर्थी एक आवेदन कर सकता है । आवेदन करने से पहले सम्बंधित दिशा निर्देश पड़ ले जो कि निम्नलिखित है

  • अभ्यर्थियों के पास PET 2021 में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि उस पर आये otp के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
  • अभ्यर्थी अपना जाति, निवास प्रमाण पत्र तैयार रखे
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे अंक पत्र की मूल प्रति साथ रखे
  • अभ्यर्थी अपना पास पोर्ट साइज का फोटो ( कलर )
  • अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर क्लिक करे ।

UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now – 2022

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों के आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र आवेदन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जिसका हमने तालिका के माध्यम से विवरण दिया है ।

मुख्य परीक्षा के लिये जो आवेदन शुल्क होगा वो अलग से निर्धारित किया जायेगा ।

श्रेणीऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क
अनारक्षित25 रुपये मात्र
अन्य पिछड़ा वर्ग25 रुपये मात्र
अनुसूचित जाति25 रुपये मात्र
अनुसूचित जन जाति25 रुपये मात्र

आयु सीमा

वन दरोगा की भर्ती के लिये आवश्यक है कि अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम आयु 21 बर्ष तथा अधिकतम आयु 40 बर्ष होनी चाहिए । अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जायेगी ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिये मील का पत्थर साबित होगी जो PET की परीक्षा पास किये हुये है और सरकारी नोकरी की राह में है ।

यह भी पढ़े…

सामान्य ज्ञान Samanya Gyan | के 2000+ पश्नोत्तर CTET, UPTET, HTET, SSC, UPSC , All EXAM, Easy Notes

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks

Sanskrit Ke kavi aur Rachnayen | संस्कृत के कवि और रचनाएँ – CTET,UPTET,HTET,MPTET – Free Notes :2022

हमारे आर्टिकल के माध्यम से आज हमने वन विभाग में निकली वन दरोगा पद के वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी अगर आप ऐसे ही सरकारी नोकरी या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप हमारी वेबसाइट www.akstudyhub.com से जुड़े रहिये

धन्यवाद….

1 thought on “UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now -2022”

  1. Pingback: AADHAR Card Recruitment :2022 | आधार कार्ड विभाग ने इन पदों पर मांगे आवेदन Free Application, Apply Now - Ak Study hub

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *