SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes

SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes कर्मचारी चयन आयोग एस एस सी द्वारा ग्रुप बी० और ग्रुप सी० लिये लगभग 2000 पदों भर्ती निकाली गई है।सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 17 सितम्बर 2022 से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

SSC कर्मचारी चयन आयोग भारत की सबसे बड़ी परीक्षा कराने बाली संस्था है यह लगभग हर साल SSC CGL के 10 से 12 लाख पंजिकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा कराती है । इस बार भी परीक्षा के लिये पंजीयन लगभग 15 लाख से अधिक होने की संभावना है ।

SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन पदों पर भर्ती होनी है अगर आप या आपके रिश्तेदार, मित्र,भाई या कोई भी सम्बन्धी सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है तो यह सुनहरा मौका है इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर आप अपने सपने साकार कर सकते है । आज के आर्टिकल में हम आपको SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से देंगे जिसमे शेक्षिक योग्यता,आयु,परीक्षा की तारीख ओर परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे ।

Notification Details

SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes Notification Details को हम एक तालिका के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे जिससे आपको समझने में आसानी होगी ।

संस्था का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद ग्रेडग्रुप A ओर ग्रुप B
पदों की संख्यालगभग 20000
नोटिफिकेशन 17 सिम्बर 2022
परीक्षा स्तरभारतीय
परीक्षा माध्यमकंप्यूटर द्वारा
आवेदनऑनलाइन
शेक्षिक योग्यतास्नातक
परीक्षा देने का समय1st- 60 मिनिट
2nd- 120 मिनिट
परीक्षा का दिनांकदिसम्बर
सिलेवसClick Now
आवेदन लिंकClick Now
ऑफिसियल वेवसाइटwww.ssc.nic.in

SSC CGL के लिये शेक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अलग-अलग पदों के लिये अलग-2 शेक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है हम आपको प्रमुख पदों के लिये शेक्षिक योग्यता बता रहे है ।

  • अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है ।
  • स्नातक के अंतिम बर्ष में उपस्थित अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है ।
  • कनिष्ट सांख्यिकी अधिकारी के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक ओर 12 वी परीक्षा के गणित विषय मे 60% अंक होना चाहिए
  • सांख्यिकीय अन्वेषण ग्रेड -2 में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी एक विषय मे सांख्यकी के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  • SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes अधिक जानकारी के लिये आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।

SSC CGL Notification 2022 के लिये निर्धारित आयु सीमा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वो दिनांक 01/01/2022 से ली जाएगी । परीक्षा में भाग लेने बाले अभ्यर्थियों के न्यूनतम आयु 10 बर्ष होनी आवश्यक है और अधिकतम आयु 32 बर्ष होनी चाहिए।

  • न्यूनतम आयु- 18 बर्ष
  • अधिकतम आयु- 32 बर्ष

-नोट– SC/ST ओर अन्य आरिक्षित अभ्यर्थियों के लिये नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी जो हमने तालिका के माध्यम से प्रदर्शित की है

श्रेणीआयु में छूट
OBC3 बर्ष
SC/ST5 बर्ष
PH+Gen10 बर्ष
PH+SC/ST15 बर्ष
Ex. Service men Gen3 बर्ष
Ex. Service men6 बर्ष
Ex. Service men8 बर्ष
PH+OBC13 बर्ष

SSC CGL Notification 2022 आवेदन शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हमेशा से ही अन्य सभी परीक्षा संस्थानों से आवेदन शुल्क बहुत ही कम लिया जाता है ऐसा ही इस परीक्षा में देखने को मिल रहा है ।

  • Gen./OBC अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क – 100 रुपया रखा गया है
  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ओर अन्य आरिक्षित अभ्यर्थियों के लिऐ आवेदन शुल्क में नियम अनुसार छूट दी जायेगी
  • आवेदन शुल्क आवेदन करते समय आवेदन की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले जमा किया जाएगा
  • आवेदन शुल्क आप UPI/नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड या अन्य किसी भी माध्यम से कर सकते है

SSC CGL Notification 2022 आवेदन अंतिम तिथि

SSC CGL Notification 2022 के आवेदन लिये वेवसाइट 17 सितम्बर 2022 से सुचारू रूप से संचालित है और यह वेवसाइट 8 अक्टूबर 2022 तक संचालित रहेगी इक्छुक उम्मीदवार इन्ही तिथियों के मध्य अपना आवेदन पूर्ण करें और परीक्षा की तैयारी करते रहे। हमने तालिका के माध्यम से सभी तिथियों को प्रदर्शित किया है

17-09-2022आवेदन प्रारम्भ
08-10-2022आवेदन की अंतिम तारीख
08-10-2022रशीद प्राप्त करने की अंतिम तारीख
08-10-2022फीस चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख
09/10-2022आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख
10-10-2022चालान की मदद से फीस जमा की अंतिम तारीख
सम्भावित दिसम्बरपरीक्षा की तारीख

SSC CGL Notification 2022 की चयन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा में पास हुये अभ्यर्थियों को मिले हुये अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी उसी के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी ।

SSC CGL Notification 2022 विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नलिखित पदों पर भर्तियां होनी है।

  • अधीनस्थ कार्यलयों में सहायक
  • उत्पादक शुल्क ओर सीमा शुल्क में सहायक
  • आयकर निरक्षक
  • सीमा शुल्क में निवारक अधिकारी
  • सीमा शुल्क परीक्षक
  • CBI sub इंस्पेक्टर
  • राजस्व विभाग में सहायक प्रवर्तन अधिकारी
  • लेखा परीक्षक
  • C&AG,CGDA,CGA लेखा परीक्षक
  • कनिष्ट लेखाकार
  • CBDT ओर CBES में कर सहायक

SSC CGL Notification 2022 वेतनमान

पदवेतन
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी47,600 से 1,51,100 तक
सहायक निरक्षक44,900 से 1,42,400 तक
सब इंस्पेक्टर35,400 से 11,2400 तक
सहायक लेखा अधिकारी47,600 से 1,51,100 तक
टैक्स असिस्टेंट25,500 से 81,100 तक
अकाउंटेंट29,200 से 92,300 तक
सांख्यकी अन्वेषक35,400 से 1,12,400 तक

SSC CGL Notification 2022 आवेदन कैसे करें

  • अभ्यर्थी सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करे
  • इसके बाद Apply online पर क्लिक करें
  • सबसे पहले आप लॉगिन करें
  • अब आप अपना आवेदन भरें
  • आवेदन भरने के वाद
  • आप अपने आवेदन की शुल्क जमा करें
  • शुल्क जमा होने के बाद
  • आप अपना ऑनलाइन फॉर्म डाऊनलोड कर लें

आप अपने फॉर्म को भविष्य के लिये सुरक्षित रख ले, आपका सिलेक्शन होने के समय इसकी आवश्यकता पड़ती है ।

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आप हमारे द्वारा दी हुई लिंक के माध्यम से फ्री PDF नोट्स डाऊनलोड कर सकते है

यह भी पढ़े….

सामान्य ज्ञान Samanya Gyan | के 2000+ पश्नोत्तर CTET, UPTET, HTET, SSC, UPSC , All EXAM, Easy Notes

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks

मनोविज्ञान क्या है , अर्थ :10 परिभाषायें New Tips and Tricks Psychology in hindi

अधिगम का अर्थ,प्रकार,सीखने की विधियाँ और अधिगम के 10 Easy सिद्धांत (Meaning,Types,Methods and 10 Easy Theories of Learning)

हमारे द्वारा दी हुई जानकारी में अगर कोई त्रुटि है तो आप हमें कम्मेंट के माध्यम से सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद….

2 thoughts on “SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes”

  1. Pingback: UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now -2022 - Ak Study hub

  2. Pingback: Career Guide in Hindi | कैरियर गाइड | 2022-23 में कैरियर बनाने के 10 ऑप्शन - Ak Study hub

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *