Geography quiz: 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा के लिये आवश्यक है, एक बार जरूर देखें नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका AKsudyHub में हम आपके लिये प्रतियोगी परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी करवा रहे है, अगर आप भी किसी परीक्षा में बैठने वाले है तो आपके लिए वता दें कि हमारी टीम की और से सभी विषयों के नोट्स बिल्कुल फ्री दिये जा रहे है।
Geography quiz आर्टिकल के द्वारा सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल किया जाएगा।
- Advertisement -
हम आपके लिये ऐसे प्रश्न लायें है जिनकी इस बार परीक्षा में आने की ज्यादा सम्भावना है इसलिये आप हमारे साथ बने रहिये।
Geography quiz in Hindi
1.पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है?
- (a) एल्युमीनियम
- (b) केल्सियम
- (c) नाइट्रोजन
- (d) फॉस्फोरस
Answer- कैल्शियम
2. बाड़ बनाना, एकत्रित करना और ऊन कटाई जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित हैं
- Advertisement -
- (a) लामों का पालन-पोषण
- (b) कपास (सूत) की खेती
- (c) भेड़ पालन
- (d) कुक्कुट पालन
Answer- भेड़ पालन
3. रबड़ के बगीचे यहाँ पाए जाते हैं
- (a) शीतोष्ण वन
- (b) पर्वतीय क्षेत्र
- (c) ध्रुवीय क्षेत्र
- (d) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
Answer- भूमध्यरेखीय क्षेत्र
4. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का सही क्रम है
- (a) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी
- (b) बुध, पृथ्वी, शुक्र, मंगल
- (c) बुध मंगल, पृथ्वी, शुक्र
- (d) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
Answer- बुध,शुक्र,पृथ्वी,मंगल
5. सबसे चमकीला ग्रह है
- (a) पृथ्वी
- (b) शुक्र
- (c) मंगल
- (d) बृहस्पति
Answer- शुक्र
6. सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह है
- (a) प्लूटो
- (b) यूरेनस
- (c) नेप्च्यून
- (d) जुपीटर
Answer- नेप्च्यून

7. निम्नलिखित में सबसे गर्म ग्रह है
- (a) पृथ्वी
- (b) मंगल
- (c) शनि
- (d) बुध
Answer- मंगल
8. सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है?
- (a) 3000°C
- (b) 6000°C
- (c) 5000°C
- (d) 7000°C
Answer- 7000°C
9. सूर्य के संघटन में सहायक गैस हैं
- (a) ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
- (b) हीलियम एवं ऑक्सीजन
- (c) हीलियम एवं नाइट्रोजन
- (d) हीलियम एवं हाइड्रोजन,
Answer- हीलियम एवं नाइट्रोजन
10. बिना उपग्रह वाले ग्रह
- (a) बुध एवं मंगल हैं
- (b) मैंगल एवं शुक्र
- (c) मंगल एवं वरुण,
- (d) बुध एवं शुक्र
Answer- बुध एवं शुक्र
11. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है?
- (a) 8 मिनट
- (c) 7 मिनट
- (b) 9 मिनट
- (d) 8 सेकण्ड
Answer- 8 मिनट
12. पृथ्वी का उपग्रह है
- (a) कोरोना
- (b) चन्द्रमा
- (c) जेना
- (d) कारला
Answer- चन्द्रमा
13. ‘सी आफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है?
- (a) पृथ्वी
- (b) सूर्य
- (c) शुक्र
- (d) चन्द्रमा
Answer- चन्द्रमा
14. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है
- (a) शुक्र
- (b) शनि
- (c) पृथ्वी
- (d) बृहस्पति
Answer- ब्रहस्पति
15. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है?
- (a) बुध
- (b) मंगल
- (c) बृहस्पति
- (d) शनि
Answer- मंगल
16. किस ग्रह को ‘भोर का तारा’ कहा जाता है?
- (a) मंगल
- (b) शनि
- (c) शुक्र,
- (d) बृहस्पति
Answer- शुक्र
17. सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह है
- (a) मंगल
- (b) बृहस्पति
- (d) शुक्र
- (c) शनि
Answer- ब्रहस्पति
18. सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह है
- (a) शनि
- (b) मंगल
- (c) बुधू
- (d) पृथ्वी
Answer- बुध
19. रात में लाल दिखाई देने वाला ग्रह है
- (a) मंगल
- (b) पृथ्वी
- (c) शनि
- (d) शुक्र
Answer- मंगल
20. कौन-सा ग्रह हरे रंग का प्रतीत होता है?
- (a) शनि
- (b) वरुण
- (c) बृहस्पति
- (d) शुक्र
Answer- वरुण
21. ‘नीला ग्रह’ के नाम से जाना जाता है
- (a) पृथ्वी
- (b) मंगल
- (c) शुक्र
- (d) यूरेनस
Answer- पृथ्वी
22. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
- (a) 149 मिलियन किमी
- (b) 150 मिलियन किमी
- © 236 मिलियन किमी
- (d) 256 मिलियन किमी
Answer- 149 मिलियन किमी
23. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि कहाँ समान होती है?
- (a) भूमध्य रेखा पर
- (b) मकर रेखा पर
- (c ) कर्क रेखा पर
- (d) धुर्वो पर
Answer- भूमध्य रेखा पर
24. पृथ्वी पर दिन एवं रात होने का कारण है
- (a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
- (b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
- (c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
- (d) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण
Answer- पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
25. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है
- (a) पश्चिम से पूर्व
- (b) पूर्व से पश्चिम
- (c) उत्तर से दक्षिण
- (d) दक्षिण से उत्तर
Answer- पश्चिम से पूर्व
2000+ GK Questions Answers in hindi PDF – सामान्य ज्ञान 2023
CTET Exam 2023: अगर आप “समाजिक विज्ञान” के यह प्रश्न देख लें तो पेपर आसान लगेगा -AKstudyHub
CTET 2023 : जैव विविधता ,पर्यावरण(EVS) से परीक्षा में पूछें जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न – AKstudyHub
आपको हमारी टीम द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी आप अपना सुझाव कमेन्ट के माध्यम से दे सकते है धन्यवाद….