Picsart 22 09 29 17 51 05 856

RUFSS – Recruitment 2022, Notification and Syllabus | ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार उत्तर प्रदेश – Apply Now

सरकारी नोकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिये यह सुनहरा मौका है ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार ‘भर्ती विभाग’ लखनऊ उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है ।

भर्ती विभाग द्वारा आवेदन करने की तिथि 01 अक्टूबर से प्रारम्भ होनी है ओर इसकी अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है ।

RUFSS – Recruitment 2022, Notification and Syllabus | ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार उत्तर प्रदेश – Apply Now

RUFSS - Recruitment 2022, Notification and Syllabus | ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार उत्तर प्रदेश - Apply Now
RUFSS

भर्ती विभाग द्वारा 518 पदों पर भर्ती होनी है जिसमे जिला निरीक्षक,क्षेत्रीय निरीक्षक,ब्लाक निरीक्षक, असिस्टेंट मैनेजर डिपो ओर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होनी है ।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है वो इस आर्टिकल में दिये हुये निर्देशो को ध्यान पूर्वक पढ़े..

Vacancies RUFSS Recruitment 2022

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार भर्ती विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली गयी है जिसे हम तालिका के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे है ।

पद का नामकुल पदों की संख्याश्रेणी वार पदों की संख्या
जिला निरीक्षक75UR- 30 Post
OBC-20 Post
SC-12 Post
ST- 1 Post
EWS- 7 Post
PWD- 3 Post
ESM- 2 Post
क्षेत्रीय निरीक्षक18UR- 7
OBC- 5
SC- 3
ST- 0
EWS- 2
PWD- 1
ESM- 0
ब्लाक निरीक्षक350UR- 265
OBC- 60
SC- 10
ST- 05
EWS- 05
PWD- 03
ESM – 02
असिस्टेंट मैनेजर डिपो35UR- 15
OBC- 10
SC- 06
ST- 0
EWS- 03
PWD- 0
ESM- 1
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर40UR- 20
OBC- 10
SC- 05
ST- 02
EWS- 02
PWD- 01
ESM- 0
518

शेक्षिक योग्यता RUFSS Recruitment 2022

भर्ती विभाग ने अलग-अलग पदों के लिये अलग-2 शेक्षिक योग्यता निर्धारिती की जो इस प्रकार है ।

  • जिला निरीक्षक – स्नातक
  • क्षेत्रीय निरीक्षक – स्नातक
  • ब्लाक निरीक्षक – इंटर मीडिएट
  • असिस्टेंट मैनेजर डिपो – स्नातक
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – इण्टर मीडिएट ओर कंप्यूटर डिप्लोमा (CCC या इसके समकक्ष)

वेतनमान RUFSS Recruitment 2022

पद का नामवेतनमान
जिला निरीक्षक(5000-20,200)+G.Pay1900
क्षेत्रीय निरीक्षक(5000-20,200)+G.Pay2000
ब्लाक निरीक्षक(5000-20,200)+G.Pay1800
असिस्टेंट मैनेजर डिपो(5000-20,200)+G.Pay1900
डाटा एंट्री ऑपरेटर(5000-20,200)+G.Pay1800

आवेदन शुल्क RUFSS Recruitment 2022

भर्ती विभाग द्वारा आवेदन करने का शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया

  • अनारक्षित ओर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये – 600 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है ।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये – 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है ।
  • दिव्यांगजनो के लिये – 350 रुपये का शुल्क निर्धारित है ।

आवेदन कर्ता अपना शुल्क ATM, डेबिड कार्ड, नेटबैंकिंग ,यू पी आई या अन्य किसी भी वॉलिट के माध्यम से जमा कर सकते है ।

आयु सीमा RUFSS Recruitment 2022

आवेदकों के लिये आयु का न्यूनतम मानक 18 वर्ष ओर अधिकतम 40 वर्ष रखा गया है ।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ओर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी लेकिन आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

दिव्यांगजनो के लिये आयु में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है ।

परीक्षा का प्रकार

ऑनलाईन / ऑफलाईन किसी भी स्तर पर लिया जा सकता है। यह अभ्यर्थियों के संख्या पर निर्धारित होगी।

परीक्षा केंद्र RUFSS Recruitment 2022

इस भर्ती परीक्षा में विभिन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ एवं नोएडा शहर में होगी। अभ्यर्थियों के संख्या के आधार पर अथवा विशेष परिस्थितिया में परीक्षा के स्थान को बदला अथवा घटाया बढ़ाया जा सकता है लिखित परीक्षा में उत्तीण एवं Shortlised अभ्यर्थियों का अभिलेखीय परीक्षण (Document Verification) लखनऊ जनपद में होगा।

आवश्यक दस्तावेज RUFSS Recruitment 2022

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते तो निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार करके रखें

  • इन्टर मीडिएट अंक पत्र
  • स्नातक का अंक पत्र
  • स्नातक की डिग्री
  • अगर आप SC, ST या OBC या किसी भी आरिक्षित श्रेणी से हो तो अपना जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • दिव्यांगजनो के लिये प्रमाण पत्र
  • हाल में ही खिंची हुई चार फ़ोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन करते समय जिस मोबाइल नंबर को दर्ज कराए उसी नंबर पर आये OTP के माध्यम से आपका आवेदन प्रिंट होगा

चयन प्रक्रिया RUFSS Recruitment 2022

अलग – अलग पदों के लिये चयन प्रक्रिया भिन्न भिन्न है जो कि नीचे बिंदुवार दर्शायी गयी है ।

  • ब्लॉक निरीक्षक पद हेतु प्रारम्भिक परीक्षा एवं मेरिट लिस्ट के आधार पर
  • जिला निरीक्षक क्षेत्रीय निरीक्षक व असिस्टेंट मैनेजर डिपो पद हेतु प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं मेस्टिलिस्ट के आधार पर
  • डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद हेतु प्रारम्भिक परीक्षा एवं कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट (हिन्दी / अंग्रेजी) के आधार पर चयन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

Syllabus RUFSS Recruitment 2022

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार ‘भर्ती विभाग’ लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिये 90 मिनिट का समय दिया जायेगा । इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।

प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा मतलब कि प्रश्नपत्र 200 अंको का होगा और इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिये जायेगे।

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णाक
सामान्य बुद्धि तर्क2550
सामान्य जागरूकता2550
गणित2550
अंग्रेजी2550
कुल100200

अधिक जानकरी के लिये आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है ।

यह भी पढ़े

UP Police Constable 26,210 Vacancy | यूपी पुलिस कांस्टेबल 26,210 भर्ती :2022-23 Apply Now

UPSSSC- वन विभाग दरोगा भर्ती | Apply Now -2022

SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes

AADHAR Card Recruitment :2022 | आधार कार्ड विभाग ने इन पदों पर मांगे आवेदन Free Application, Apply Now

https://viralyukti.com/cells-division-kya-hai/

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *