नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका AKsudyHub में आज हम आपके लिये Geography quiz: भूगोल सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए वता दें कि हमारी टीम की और से सभी विषयों के सम्पूर्ण नोट्स बिल्कुल फ्री दिये जा रहे है।
Geography का सम्पूर्ण अध्ययन करना तो नामुमकिन है लेकिन जितना आवश्यक है उतना अध्ययन जरूरी होता है हम आपके लिए अपने आर्टिकल Geography quiz: भूगोल सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी में 26 से लेकर 50 तक प्रश्नें हल करेंगे, अगर आप इससे पहले के प्रश्नों को हल करना चाहते है तो इसका पहला भाग जरूर देखें।
- Advertisement -
Geography quiz: भूगोल सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

26. सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी (अपसौर) होती है
- (a) 4 जुलाई
- (b) 30 जनवरी
- (c) 22 दिसम्बर
- (d) 23 सितम्बर
Answer- 4 जुलाई
27. सूर्य एवं पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी (उपसौर) होती है
- 14 जुलाई
- 20 जनवरी
- 3 जनवरी
- 23 सितम्बर
Answer- 3 जनवरी
- Advertisement -
28. निम्नलिखित में से किस तिथि को दिन-रात बराबर होते हैं ?
- (a) 21 मार्च
- (b) 22 सितम्बर
- (c) 23 दिसम्बर
- (d) a’ एवं b
Answer- A और B
29. ‘चन्द्रग्रहण’ का कारण हैं।
- (a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
- (b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
- (c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
30. ‘सूर्यग्रहण’ का कारण है
- (a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
- (b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
- (c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer– पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
31. ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ कहाँ दिखाई देता है?
- (a) आर्कटिक क्षेत्र में
- (b) अण्टार्कटिक क्षेत्र में नार्वे में
- (c ) नार्वे में
- (d) सऊदी अरब में
Answer- नार्वे में
32. भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग
- (a) 25,000 किमी
- (b) 20,000 किमी
- (c) 12800 किमी
- (d) 6,400 किमी
33. प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
- (a) सिडनी
- (b) ग्रीनविच
- (c) बर्खोयान्स्क
- (d) मेलबोर्न
Answer- सिडनी
34. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
- (a) 4 मिनट
- (b) 15 मिनट
- (c) 10 मिनट
- (d) 12 मिनट
Answer- 4 मिनट
35. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है?
- (a) स्थिर रहती है
- (b) घटती है
- (c) बढ़ती है
- (d) इनमें से कोई नहीं
Answer- घटती है
36. किस ग्रह को ‘पृथ्वी की बहन’ कहा जाता . है?
- (a) शनि
- (b) मंगल
- (c) बुध
- (d) शुक्र
Answer- शुक्र
37. पृथ्वी से निकटतम दूरी पर ग्रह है
- (a) बुध
- (b) शुक्र
- © मंगल
- (d) शनि
Answer- शुक्र
38. पृथ्वी की अनुमानित आयु कितनी है?
- (a) 4.6 अरब वर्ष
- (b) 5.0 अरब वर्ष
- (c) 5.6 अरब वर्ष
- (d) 3.6 अरब वर्ष
Answer- 4.6 अरब वर्ष
39. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है
- (a) ग्रेनाइट
- (c) निकेल
- (b) बेसाल्ट
- (d) डायोराइट
Answer- निकेल
40. पृथ्वी की ऊपरी को कहा जाता है ?
- (a) मेण्टल
- (c) क्रोड
- (b) भूपर्पटी (क्रस्ट)
- (d) इनमें से कोई नहीं
Answer- क्रस्ट
41. पृथ्वी में कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
- (a) कैल्सियम
- (c) सिलिकॉन
- (b) लोहा
- (d) ऑक्सीजन
Answer- आक्सीजन
42. पृथ्वी के लगभग कितने प्रतिशत भागे पर स्थल है?
- (a) 29%
- (c) 31%
- (b) 39%
- (d) 41%
Answer- 29%
43. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान है?
- (a) ग्रेनाइट
- (c) संगमरमर
- (b) शैल
- (d) बेसाल्ट
Answer- संगमरमर
44. धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, वह कहलाता है।
- (a) भूकम्प मूल
- (c) भूकम्प केन्द्र
- (b) भूकम्प अधिकेन्द्र
- (d) इनमे से कोई नहीं
Answer- भूकम्प अधिकेन्द्र
45. विश्व के सर्वाधिक भूकम्प निम्न में से किस पेटी में आते हैं?
- (a) हिन्द महासागरीय पेटी
- (b) मध्य महासागरीय पेटी
- (c) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
46. ‘रिक्टर स्केल’ से क्या मापा जाता है?
- (a) भूकम्प की तीव्रता
- (b) सापेक्षिक आर्द्रता
- (c) वर्षा की मात्रा
- (d) ताप
Answer- भूकम्प की तीव्रता
47. भूकम्पीय तरंगों को किस यन्त्र से मापा जाता है?
- (a) बैरोग्राफ
- (b) क्लाइमोग्राफ)
- (c) सीस्मोग्राफ
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- सिस्मोग्राफ
48., वह कौन-सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
- (a) यूरोप
- (b) दक्षिण अमेरिका
- (c ) ऑस्ट्रेलिया
- (d) अफ्रीका
Answer- आस्ट्रेलिया
49. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ‘कोटोपैक्सी’ कहाँ स्थित है?
- (a) जापान
- (b) इक्वेडोर
- (c) कोस्टारिका
- (d) पेरू
Answer- इक्वेडोर
(50) निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है?
- (a) ज्वालामुखी
- (b) ओजोन गैस
- (c) भूकम्प
- (d) नदियाँ
Answer- ज्वालामुखी
- Index Number | सूचकांक संख्या – अर्थ, परिभाषा, महत्व, विशेषताएँ, प्रकार और सीमाएँ PDF Notes 2023
- चौपाई का उदाहरण | चौपाई के 10 उदाहरण मात्रा सहित
- विलोम शब्द | Some Opposite – 500+ Opposite Words in Hindi and English
- 2000+ GK Questions Answers in hindi PDF – सामान्य ज्ञान 2023
हमने अपने आर्टिकल Geography quiz: भूगोल सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी में 25+ प्रश्नो को हल किया है अगर आप Geography के और भी प्रश्नें हल करना चाहते तो हमारी वेबसाइट पर बहुत से आर्टिकल है जिनका आपका अध्ययन कर सकते है।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसन्द आयी है तो आप अपना सुझाव कमेन्ट के माध्यम से दे सकते है , धन्यवाद…..