पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023-Apply Now

पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023
पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023

आज बेरोजगारी के दौर में हर युवा नोकरी की तलाश में भटक रहा है अगर आप भी नोकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिये एक सुनहरा मौका है जिससे आप सरकारी नोकरी पा सकते है । अगर आप पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते है तो आपको पुलिस की परीक्षा पास करनी होगी और शारीरिक योग्यता का टेस्ट पास करना होगा।

पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023

कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा है क्योंकि देश मे बेरोजगारी बहुत है 1-1 पद के लिये बहुत ज्यादा कंडीडेट है । अगर आप भी पुलिस ऑफिसर | Police Officer बनने का सपना देख रहे तो आप भी पुलिस ऑफिसर बन सकते है ।

बस आपको इस आर्टिकल को एक बार ध्यान पूर्वक पड़ना है और इसमें दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशो का पालन करना , अगर आपने बताये गये निर्देशो का पालन सही तरीके से कर लिया तो आपको पुलिस ऑफिसर बनने से कोई नही रोक सकता । तो आइये सबसे पहले पुलिस ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी लेते है ।

पुलिस ऑफिसर ( Police Officer )

हमारी दिनचर्या में रोज हमे पुलिस ऑफिसर शब्द सुनने को मिलता है या हम ही इस शब्द प्रयोग करते है , पुलिस विभाग द्वारा समाज मे मिले असमाजिक तत्व ओर आपराधिक मामले रोकने के लिये जिन व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता है उन्हें हम पुलिस ऑफिसर कहते है ।अब बात आती है कि पुलिस ऑफिसर कैसे बने तो इस टॉपिक के लिऐ हमारा आर्टिकल लिखा गया है –

पुलिस ऑफिसर की आयु सीमा (Police Officer Age)

जो भी युवा इस नोकरी के लिये आवेदन करना चाहते है उनकी आयु कम से कम 21 बर्ष होना आवश्यक है और अधिकतम आयु 30 बर्ष रखी गयी है

मतलब जो भी साथी 21 से 30 बर्ष की आयु के मध्य है वो पुलिस ऑफिसर बनने के योग्य है जो साथी इस दायरे में आते है वो इस लेख को आगे ध्यान पूर्वक पड़े क्योंकि अगर आपने दिये हुये निर्देशो का पालन सही तरीके से कर लिया तो आपके सपने पूरे हो जायेगें

Minimum Age

21 Year

maximum Age

30 Year

पुलिस ऑफिसर की शारीरिक योग्यता

पुलिस में भर्ती होने के लिये महत्वपूर्ण और प्रथम श्रेणी आपकी शारीरिक योग्यता है इसलिये सर्व प्रथम आपका फिट होना बहुत जरूरी है ।

लम्बाई

पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023 Tips

उम्मीदवारों की लंबाई (हाइट) 165 सेंटीमीटर होना जरुरी है ओर अगर कोई उम्मीदवार SC/ST केटेगरी से आता है तो उसकी लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना आवश्यक है ।

महिलाओं के लिये– महिलाओ के लिये लम्बाई का माप 150 सेंटीमीटर ओर SC/ST महिलाओं के लिये 145 सेंटीमीटर लम्बाई होना आवश्यक है ।

आँखे

akstudyhub.com

पुलिस ऑफिसर बनने के लिये आँखों के टेस्ट में एक आंख के लिये 6/6 ओर दूर दृष्टि के लिये 6/9 होना चाहिए।

वही निकट दृष्टि के लिये एक आंख से 0.6 तथा दूसरी आंख से 0.8 होना आवश्यक है ।

छाती (Chest)

पुरुष उम्मीदवारों के लिये छाती बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर ओर फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होनी चाहिये ।

SC/ST पुरुष उम्मीदवारों के लिऐ बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर ओर फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।

दौड़ (Runing)

पुरुष उम्मीदवारों के लिये 25 मिनिट में 5 किलो मीटर ओर महिला उम्मीदवार के लिये 15 मिनिट में 2.5 किलोमीटर दौड़ जरूरी है।

पुलिस ऑफिसर के लिये शैक्षिक योग्यता

पुलिस ऑफिसर बनने के लिये उम्मीदवारों के लिये किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिये या फिर स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिये ।

अब बात आती है कॉन्स्टेबल की जॉब लिये तो आप 12th (10+2) किये हुये उम्मीदवार कॉन्स्टेबल के लिये आवेदन कर सकते है ।

विभाग द्वारा प्रति बर्ष 2 परीक्षायें कराई जाती है जो कि पुलिस विभाग से सम्बंधित है ।

  • UPSC ( Union Public service commission )
  • SPSC ( State Public Service commission )

UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करके उम्मीदवार SP,DIG,IG,ADG ओर DGP जैसे पदों तक पहुँच सकते है।

SPSC परीक्षा उत्तीर्ण करके उम्मीदवार CO, ASP की पोस्ट पर पहुँच सकते है । आपको भी कोशिश करनी चाहिए कि आप भी UPSC या SPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करें और अपने सपने साकार करें।

https://www.britannica.com/topic/police

पुलिस ऑफिसर कितने प्रकार के होते ?

पुलिस ऑफिसर कितने प्रकार के होते ? इस पैराग्राफ में आपको पुलिस ऑफिसर के प्रकारों के बारे में जानकारी दी जायेंगी।आपको बता दे कि पुलिस विभाग में विभिन्न प्रकार की पोस्ट होती है जो निम्नवत है –

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
  • केन्द्रीय पुलिस संगठन
  • केन्द्रीय आरक्षित पुलिस बल
  • राज्य पुलिस बल
  • राज्य आरक्षित पुलिस बल
  • भारतीय रेल पुलिस
  • इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
  • सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेसन (CBI)
  • जेल पुलिस
  • यातायात पुलिस

पुलिस के ओर भी पोस्ट है हमने प्रमुख पोस्ट की जानकारी दी है .

पुलिस ऑफिसर के लिये लगभग 30000 से 70000 के मध्य मिलती है जो कि मंहगाई भत्ते ओर नये वेतन मान से सैलरी में बढ़ोत्तरी होती रहती है ।

पुलिस की जिम्मेदारी क्या है ?

अगर आप मेहनत करके पुलिस ऑफिसर बन गये तो आपकी जिम्मेदारी भी बहुत हो जाती है आपके हाथ मे आपको दिये हुये क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने की पूरी जिम्मेदारी होती है ।

आपको समाज मे फैले असामाजिक तत्व को खत्म करना ,गरीब पिछड़े लोगो पर हो रहे अत्याचार या रंगदारी ,शासन दारी व्यवस्था को खत्म करना आपकी प्रमुख जिम्मेदारी है । आपको हो रहे सभी गैर कानूनी कार्यो पर रोक लगाना ओर लोगो गैर कानूनी कार्य न करने की सलाह देना और उन्हें बन्द करना आपकी जिम्मेदारी है ।

पुलिस ऑफिसर के लिये सबसे पहले अपनी ड्यूटी उसके बाद परिवार,समाज या धर्म को बीच मे लाना चाहिये

अगर आप पुलिस ऑफिसर की तैयारी करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर सभी इम्पोर्टेन्ट विषयो के नॉट्स PDF में उपलब्ध है जो आप ले सकते है नीचे हम लिंक दे रहे आप उन पर जा कर देख सकते है।

यह भी पढ़े….

सामान्य ज्ञान

हिंदी PDF

मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य और नीति निदेशक तत्व 2022 Now

NCF 2005 information in Hindi- राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा 2005 Easy Education in NCF 2005

http://www.akstudyhub.com

अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आयी या कोई त्रुटि हुई तो आप हमें कमेंट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है ।

धन्यवाद…..

2 thoughts on “पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023-Apply Now”

  1. Pingback: Career Guide in Hindi | कैरियर गाइड | 2022-23 में कैरियर बनाने के 10 ऑप्शन - Ak Study hub

  2. Pingback: लोकसंगीत क्या है | अर्थ, परिभाषा, उत्पत्ति और विशेषताएँ -12 Example - Ak Study hub

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *