1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

आज हम कोई भी परीक्षा दें चाहे वो किसी कक्षा की हो या कोई भी प्रितियोगी परीक्षा हो उसमे हमसे हिंदी के प्रसिद्ध कवियों या लेखको की रचनाएं जरूर पूँछी जाती है । इसलिये हम आपके लिये अभी तक पूछे गये प्रश्नों में जितनी भी प्रसिद्ध रचनाये है वो बतायेंगे ।

हम आपको 1000+ ऐसी रचनाये बतायेंगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनको किसी न किसी परीक्षा में पूछा गया है चाहे वो 10th, 12th,UPTET,CTET,SSC,UPSC,लेखपाल भर्ती,पुलिस भर्ती ओर अन्य राज्यों की TET या अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछा गया है ।

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्ही लेखकों की रचनाएँ पूछें जाने की प्रबल संभावना है । इस आर्टिकल के अंत मे लेखकों और रचनाओ से सम्बंधित 25 प्रश्न ओर उत्तर देगें ।

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ]

आदिकाल या वीरगाथा काल के प्रमुख रचनाकार और रचनाएँ

आदिकाल 700 से 1400 ई० तक माना जाता है । आदिकाल को अलग – अलग लेखको ने अलग अलग नाम दिये जो इस प्रकार है ।

नामलेखक का नाम
आदिकालहजारी प्रसाद द्विवेदी ओर डॉ रसाल
वीरगाथा कालआचार्य रामचंद्र शुक्ल
चारण कालजार्ज ग्रियर्सन
प्रारम्भिक कालमिश्र बंधु
बीजवपन कालमहावीर प्रसाद द्विवेदी
सिंध-सामन्त कालराहुल सांकृत्यायन
वीर कालविश्वनाथ प्रसाद मिश्र
संधि-चरण कालडॉ. रामकुमार वर्मा

आदिकाल के प्रमुख रासो ग्रंथ

ग्रंथ का नामरचनाकार का नाम
खुमाण रासोदलपत विजय
बीसलदेव रासोनरपति नाल्ह
हम्मीर रासोशारंगधर
पृथ्वीराज रासोचन्द्रबरदाई
परमाल रासोजगनिक
जयचन्द्र प्रकाशकेदार भट्ट
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

आदिकाल की अन्य प्रमुख रचनाये-

  • कीर्तिलता – विद्यापति
  • संदेश रासक – अब्दुल रहमान
  • पउमचरिउ – स्वयंभू
  • जयमयंक जसचन्द्रिका – मधुकर भट्ट
  • मृगावती – कुतुबन

[ Download PDF ] [ Download PDF ]

भक्तिकाल के प्रमुख रचनाकार ओर रचनायें

भक्तिकाल को दो काव्यधाराओ में विभाजित किया गया है । इसकी समय सीमा 1400 से 1700 ई० तक है ।

निर्गुण काव्यधारा – ज्ञानश्रयी शाखा (कबीरदास), प्रेमाश्रयी शाखा (मालिक मुहम्मद जायसी)

सगुण काव्यधारा – रामभक्ति शाखा (तुलसीदास जी),कृष्णभक्ति शाखा (सूरदास जी)

भक्तिकाल के प्रमुख रचनाकार ओर उनकी रचनायें

  • कबीरदास – साखी, बीजक
  • मालिक मुहम्मद जायसी – पद्मावत,अखरावट,आखिरी कलाम ओर चित्र रेखा
  • सूरदास – सूरसागर,सुरसावली, साहित्य लहरी,गोवर्धनलीला, नागलीला,भृमर गीत
  • गोस्वामी तुलसीदास – विनयपत्रिका,कवितावली,गीतावली,दोहावली,कृष्णगीतावली,रामलला, नहछू, हनुमान वाहक,पार्वती मंगल,जानकी मंगल,वरवै रामायण आदि

NCF 2005 information in Hindi- राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा 2005 Easy Education in NCF 2005

रीतिकाल काल काव्य की तीन धाराएँ

हिन्दी में ‘रीति’ शब्द का अर्थ विस्तार हो गया है। यहाँ रीति शब्द प्रायः लक्षण ग्रन्थों के लिए प्रयुक्त होता है अर्थात् जिन ग्रन्थों में काव्य रचना सम्बन्धी नियमों और सिद्धान्तों का विवेचन किया गया हो उन्हें ‘रीतिग्रन्थ’ कहते हैं। इसका समय काल 1700 से 1850 तक

  • रीतिबद्ध – केशवदास,सेनापति,देव, भूषण,मतिराम,पद्माकर
  • रीतिसिद्ध – बिहारी
  • रीतिमुक्त – घनानन्द, आलम,बोधा, ठाकुर

रीतिकाल के प्रमुख काव्य

  • चिंतामणि – रामायण,रामाश्वमेघ,कृष्णचरित,कविकुल,कल्पतरु,रस विलास,काव्य विवेक,श्रगार मंजरी,काव्यप्रकाश और छंद- विचार
  • मतिराम – रसराज, ललितललाम, सतसई, अलंकार पंचाशिका, वृत्त कौमुदी
  • भूषण – शिवराज भूषण, शिवाबावनी, छत्रसाल दशक
  • रसनिधि – रतनहजारा, विष्णुपद कीर्तन, कवित्त, बारहमासी, गीति संग्रह, अरिल्ल, हिण्डोला, सतसई
  • जसवंत सिंह – अपरोक्ष सिद्धान्त, अनुभव प्रकाश, आनन्द विलास, सिद्धान्त बोध, सिद्धान्तसार, भाषाभूषण, स्फुट छन्द
  • देव – भावविलास, भवानी विलास, कुशल विलास, प्रेमचन्द्रिका, जाति विलास, रस विलास, सुजान विनोद, प्रेमतरंग, देवचरित, काव्य रसायन, देवशतक, सुखसागर तरंग, प्रेमदीपिका, सुमिल विनोद, राधिका विलास, नीतिशतक
  • रसलीन – अंगदर्पन, रसप्रबोध
  • घनानन्द – सुजानहित प्रबन्ध, कृपाकन्द निबन्ध, वियोग बेलि, इश्कलता, यमुनायश, प्रीतिपावस, पदावली, प्रकीर्णक छन्द आदि।
  • भिखारीदास – काव्य निर्णय, शृंगार निर्णय, रस-सारांश, छन्दार्णव पिंगल, छन्द प्रकाश
  • पदमाकर – जगद्विनोद, पद्माभरण, गंगालहरी, प्रबोधपचासा, कलि-पचीसी, प्रतापसिंह विरुदावली

अधिगम का अर्थ,प्रकार,सीखने की विधियाँ और अधिगम के 10 Easy सिद्धांत (Meaning,Types,Methods and 10 Easy Theories of Learning) https://mycoaching.in/hindi-ki-rachnaye-aur-unke-lekhak

आधुनिक काल की प्रमुख रचनाएं ओर रचनाकार

आधुनिल काल की समय सीमा 1850 से अब तक है । हिन्दी साहित्य में ‘आधुनिक काल’ का नाम सर्वप्रथम आचार्य रामचन्द्र शुक्ल द्वारा दिया गया है। इस युग को नवजागरण नाम से प्रसिद्धि मिली जिसके प्रणेता भारतेन्दु हरिश्चन्द्र थे। इस युग में गद्य साहित्य का विकास हुआ। 1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks सबसे ज्यादा प्रश्न आधुनिक काल से उठाए जाते इसलिये आप लोग इस सेसन पर अपना विशेष ध्यान दे।

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

आधुनिक काल के रचनाकार ओर उनकी प्रमुख रचनायें निन्नलिखित है

भारतेंदु हरिश्चन्द्रप्रेम-फुलवारी, प्रेम-प्रलाप,प्रेम माधुरी,प्रेम तरंग,प्रेमाश्रु,वर्णन,प्रेम सरोवर,प्रेम मलिका, भारत,विजयवल्लरी, विजयपताका,अंधेर नगरी,भारत दुदर्शा,भारत जननी,प्रेम जोगनी,चन्द्रावली,रत्नावली,
महावीर प्रसाद द्ववेदीकालिदास की निरंकुशता,हिंदी नवरत्न,कालिदास,रसग रंजन,हिन्दीभाषा की उत्पत्ति
अयोध्या सिंह उपाध्याय ” हरिऔध “वैदेही वनवास,गंगावतरण,प्रिय प्रवास, रस-कलस, प्रधुम्न- विजय,चुभते चौपदे, रसिक रहस्य,प्रेम-प्रपंच,प्रेमम्भू ओर प्रवाह
अधिगम का अर्थ,प्रकार,सीखने की विधियाँ और अधिगम के 10 Easy सिद्धांत (Meaning,Types,Methods and 10 Easy Theories of Learning)
मैथलीशरण गुप्तसाकेत,भारत भारती, यशोधरा,द्वापर, रंग में भंग,पंचवटी,सिद्धराज, अनध, चन्द्रहास, तिलोत्तमा,शकुंतला,नहषु,
सूर्यकांत त्रपाठी ” निराला”अनामिका,परिमल, गीतिका,कुकरमुत्ता,अर्चना,राम की शक्ति पूजा,सरोज,स्मृति,तुलसीदास,नये पत्ते,वेला,आराधना ओर जूही की कली
सुमित्रानंदन पन्तपल्लव,गुंजन,युगान्त, युगवाणी,युगान्तर,स्वर्ण किरण,स्वर्ण धूलि ओर युगपत
आचार्य रामचन्द्र शुक्लचिंतामणि,रस मीमांसा,जायसी ग्रंथावली,तुलसीदास, सूरदास,हिंदी साहित्य का इसिहास,ग्यारह बर्ष का समय
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
रामकृष्ण दाससाधना,सलाप, छायापद, प्रवाल, अनाख़्या,सुधांशू, व्रजराज,भारत की चित्रकला,भारतीय-मूर्तिकला
रघुवीर सिंहशेष स्मृतियां, सप्तदीप, जीवन कण, मालवा में यूगान्तर,बिखरे फूल
महादेवी वर्माअपनी कहानी, दीपशिखा,नीरज,अतीत के चल चित्र,मेरा परिवार
प्रताप नारायण मिश्रहठी हम्मीर,कलि कौतुक,
रामवृक्ष वेनिपुरीचिता के फूल,जंजीरे ओर दीवार,माटी की मूरतें, गेंहू वनाम गुलाब,सीता की माँ, मील के पत्थर, रामराज्य
वासुदेव शरण अग्रवालपृथ्वी पुत्र,भारत की एकता,कल्प वृक्ष,कल्पलता,कला और संस्कृति,राष्ट्र का स्वरूप,पांणीनी कालीन भारत
कनहैया लाल मिश्र ” प्रभाकर “माटी हो गयी सोना,धरती के फूल,महके आंगन चहके द्वार, भूले बिखरे चहरे,आकाश के तारे,मेरे पिताजी,दिप जले शंख वजे
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदीअशोक के फूल,आलोक पर्व,विचार प्रवाह, कल्पलता,कबीर,कुटज,सूरदास,साहित्य का मर्म,अनामदास का पौधा, चारु चन्दरलेख,हिंदी साहित्य की भूमिका,विचार और वितर्क
जयशंकर प्रसादचन्द्रगुप्त,अजातशत्रु,धुरवस्वामिनी,स्कन्दगुप्त,तितली,
आकाशदीप,कामायनी
जैनेन्द्र कुमारपरख, त्याग पत्र,पूर्वोदय,एक रात,पाप और प्रकाश,प्रेम में भगवान
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
फनीश्वर नाथ “रेणु”मैला आँचल,परती, परिकथा
प्रेमचन्द्रशतरंज के खिलाड़ी,गोदान,कर्मभूमि,सेवासदन,निर्मला, रंगभूमि,गबन
भगवती चरण वर्माचित्र लेखा,भूले विखरे
व्रन्दावन लाल वर्मामृग नयनी
सच्चिदानन्द हीरानंद वात्स्यायन “अज्ञेय”त्रिशंकु,नदी के दीप,शेखर एक जीवनी,परंपरा,अजनवी,सन्नाटा,भारत-भारती, कोठरी की बात,कितनी नाव में कितनी बार,तारसप्तक,बावरी अहेरी,
सरदार पूर्ण सिंहआचरण की सभ्यता,मजदूरी ओर प्रेम,सच्ची वीरता,कन्यादास,पवित्रता
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Click Now
डॉ सम्पूर्णानंदसमाज वाद, चीन की राज्य क्रांति,भाषा की शक्ति,मिश्र की राज्य क्रांति,सम्राट हर्षवर्धन,भारत के देशी राज्य
राहुल सांकृत्यायनवोल्गा से गंगा,मेरी जीवन यात्रा, मेरी लद्दाक यात्रा,मेरी तिब्बत यात्रा,किन्नर देश मे
मोहन राकेशअण्डे के छिलके,अंधेरे बन्द कमरे में,न आने बाला कल,आषाढ़ का एक दिन,लहरों के राज्य हंस,दूध के दांत,आधे- अधूरे,आखिरी चट्टानतक,नीली रोशनी की वाहे, अंतराल,पहचान,वारिस,समय-सारणी,मोहन राकेश की डायरी
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
हरिशंकर परसाईजैसे उनके दिन फिरे, सदाचार का ताबीज,शिकायत मुझे भी है,हंसते है रोते है
गोकुल नाथदो सौ बावन की वैष्णवन की वार्ता,चौरासी वैष्णवन की वार्ता
बिट्ठलनाथश्रगार रस मण्डन
रामधारी सिंह दिनकररेणुका,हुंकार,कुरुक्षेत्र,उवर्शी,रश्मिरथी,आंसू,नीम के पत्ते,धूप और धुंआ
धर्म वीर भारतीकनुप्रिया,ठंडा लोहा,सैट गति बर्ष,अंधायुग
रामकुमार वर्माचित्र रेखा,चित्तोड़ की चिता,अंजलि,अभिशाप,संकेत,रूपराशि,चन्द्र किरण
सुभद्रा कुमारी चौहानमुकुल, त्रिधारा,जलिया वाला बाग़, झांसी की रानी,
हरिवंश राय बच्चनमधुकलश,मधुशाला,मधुबाला,एकांत,मिलन यामिनी,प्रणय पत्रिका,क्या भूलू क्या याद करू, नीड़ का निर्माण,तुम चन्दन हम पानी,रीति विज्ञान,कदम की फूली डाल
शिवमंगल सिंह सुमनप्रलय सर्जन,हिल्लोल,जीवन के गान, पर आंख भारी नही,विंध्य हिमाचल
राजा शिवप्रसाद “सितारे हिन्द”मानव धर्मसार, उपनिषद सार, राजा भोज का सपना,बेताल पचीसी

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

अन्य महत्वपूर्ण रचनायें

1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ]

  • केदार नाथ अग्रवाल– युग की गंगा,नीद के बादल,लोक और आलोक,फूल नही रंग बोलते है
  • सुदामा पाण्डेय”धूमिल”– संसद से सड़क तक
  • डॉ राजेन्द्र प्रसाद-चम्पारण में महात्मा गांधी
  • विष्णु प्रभाकर– आवारा मसीहा
  • बाबू गुलाबराय– मेरी असफलता,ठलुआ क्लब
  • अमृत राय– सुबह के रंग,कलम का सिपाई
  • इंशाअल्ला खां– रानी केतकी की कहानी
  • लल्लू लाल– प्रेम सागर

प्रमुख पत्र और पत्रिकाएं

पत्रिका का नामसनसम्पादक
बंगाल गजट1780जेम्स हिक्की
उतन्ड मार्तण्ड1826पंडित जुगल किशोर
बंगदूत1829राजाराम मोहन राय
(चार भाषाओ में)
बनारस अखबार1849राजशिवप्रसद सितारे
समाचार सुदावर्षण1854श्याम सुंदर सेन
प्रजा हितेषी1855राजलक्ष्मन सिंह
तत्व वोधनी1865गुलाब शंकर
कविवचन सुधा1867भारतेंदु हरिश्चन्द्र
हरिश्चन्द मैगजीन1873भारतेंदु हरिश्चन्द्र
हिंदी प्रदीप1867बालकृष्ण भट्ट
सरस्वती1900महावीर प्रसाद द्ववेदी
सुदर्शन1900देवकी नंदन
द्वंद1883अम्बिकादत्त व्यास
इंदु1909अम्बिका प्रसाद गुप्त
बहुवचनअशोक वाजपेयी
तदभवअखिलेश
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

तारसप्तक ओर उनके कवि

प्रथम तारसप्तक1943अज्ञेय,मुक्तिबोध,गिरिजाकुमार,माथुर प्रभाकर,नेमिचन्द्र जेन,रामविलास शर्मा
द्वितीय तारसप्तक1951रघुवीर सहाय, धर्मवीर भारती,नरेश मेहता,समशेर वहादुर सिंह,भवानी प्रसाद मिश्र,शकुंतला माथुर,हरिनारायण व्यास
तृतीय तारसप्तक1959कीर्ति चौधरी,प्रयाग नारायण त्रिपाठी,केदारनाथ सिंह,कुंवर नारायण,विजय देवनारायण साही
चतुर्थ तारसप्तक1979अवधेश कुमार,राजकुमार कुंभज,नंद किशोर,आचार्य सुमन राजे,श्री राम वर्मा,राजेन्द्र किशोर

हिंदी की प्रथम-कहानी,एकांकी,उपन्यास,नाटक और यात्रा व्रतांत

  • प्रथम कहानी- इंदुमती
  • प्रथम एकांकी- एक घूंट
  • प्रथम उपन्यास- परीक्षा गुरु
  • प्रथम नाटक- नहुष
  • प्रथम यात्रा- सरयू पार
Picsart 22 09 15 18 26 16 374 1
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks

25 महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. शरगरक जिंदगी और जोंक के लेखक कौन है ? अमरकांत
  2. क्या भूलू क्या याद करूं ? किस विधा की रचना है आत्मकथा
  3. गोरा बादल की कथा के लेखक कौन है ? जटमल
  4. कबीर के गुरु का क्या नाम है ? रामानंद
  5. परीक्षा गुरु के रचनाकार कौन है ? श्रीनिवास दास
  6. प्रजा हितेषी पत्र का सम्पादन किसने किया ? राजा लक्ष्मण सिंह
  7. भूले बिसरे चेहरे के रचनाकार कन्हैयालाल प्रभाकर
  8. तारसप्तक के सम्पादक कौन है ? अज्ञेय
  9. अतिचार रचना के सम्पादक । मुनि जिनविजय
  10. उद्धव शतक किस काल की रचना है ? आधुनिक काल
  11. मालिक मुहम्मद जायसी की रचना । पद्मावत
  12. महाकवि भूषण की रचना । क्षत्रसाल- दशक
  13. हिंदी नवजागरण के अग्रदूत कौन थे ? भारतेंदु हरिश्चंद्र
  14. राष्ट्रकवि किसे कहा जाता है ? मैथलीशरण गुप्त
  15. साकेत कृति के रचनाकार कौन है ? मैथलीशरण गुप्त
  16. कृष्ण काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि । सूरदास
  17. केशवदास की रचना । रसिकप्रिया
  18. विहारी सतसई की भाषा क्या है ? ब्रजभाषा
  19. रीतिकाल का अन्य नाम क्या है ? श्रंगार काल
  20. तोड़ती पत्थर रचना है । सूर्यकान्त त्रपाठी निराला
  21. प्रेम पथिक के रचनाकार कौन है ? जयशंकर प्रसाद
  22. यामा के रचनाकार कौन है ? महादेवी वर्मा
  23. आधुनिक युग की मीरा । महादेवी वर्मा
  24. सरोज स्मृति किसकी रचना है ? निराला जी
  25. नई कविता के कवि ? अज्ञेय
  • हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि लेखक जिनका जन्म राजस्थान के भरतपुर नामक स्थान पर हुआ ?

दोस्तो इस आर्टिकल 1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks में हमने 1000 से अधिक रचनायें प्रस्तुत की है अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी या आप हमारी इसी तरह की पोस्ट के साथ जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.akstudyhub.com के साथ बने रहिये । हम आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे । ओर अगर मेरे आर्टिकल में कोई वर्तनी त्रुटि हुई है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है ।

धन्यवाद….

15 thoughts on “1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks”

  1. Pingback: सामान्य ज्ञान Samanya Gyan | के 2000+ पश्नोत्तर CTET, UPTET, HTET, SSC, UPSC , All EXAM, Easy Notes - Ak Study hub

  2. Pingback: पुलिस ऑफिसर कैसे बने | Police Officer Kaise Bane -2023-Apply Now - Ak Study hub

  3. Pingback: India Post office Notification -2022 |इंडियन पोस्ट ऑफिस नोटिफिकेशन -98083 पदों पर भर्ती - Apply Now - Ak Study hub

  4. Pingback: SSC CGL Notification 2022 in Hindi | Exam Date, Syllabus and Free Notes - Ak Study hub

  5. Pingback: Sanskrit Ke kavi aur Rachnayen | संस्कृत के कवि और रचनाएँ - CTET,UPTET,HTET,MPTET - Free Notes :2022 - Ak Study hub

  6. Pingback: UP Police Constable 26,210 Vacancy | यूपी पुलिस कांस्टेबल 26,210 भर्ती :2022-23 Apply Now - Ak Study hub

  7. Pingback: Green House Effect | हरित गृह क्या है |कारण | प्रभाव | सम्पूर्ण जानकारी -2022 Free Notes - Ak Study hub

  8. Pingback: भारत के प्रमुख पर्वत ओर पठार - Geography Free Notes 2022-23 - Ak Study hub

  9. Pingback: शिक्षा मनोविज्ञान और बालविकास के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | 100+ Psychology Questions in Hindi | Free PDF Notes - Ak Study h

  10. Pingback: पारिस्थितिकी तंत्र |अर्थ,परिभाषा,घटक और खाद्य श्रंखला - Free Notes 2022-23 - Ak Study hub

  11. Pingback: समास | समास की परिभाषा | समास किसे कहते है | समास के प्रकार - AK STUDY HUB FREE NOTES 2022 - Ak Study hub

  12. Pingback: hindi varnamala | हिन्दी वर्णमाला - स्वर और व्यंजन के भेद एवं वर्गीकरण PDF Notes Download 2022-23 - Ak Study hub

  13. Pingback: चौपाई का उदाहरण | चौपाई के 10 उदाहरण मात्रा सहित - Ak Study hub

  14. Pingback: विभक्ति | संस्कृत विभक्ति उदाहरण सहित - Important Questions 2023 - Ak Study hub

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *