आज हम कोई भी परीक्षा दें चाहे वो किसी कक्षा की हो या कोई भी प्रितियोगी परीक्षा हो उसमे हमसे हिंदी के प्रसिद्ध कवियों या लेखको की रचनाएं जरूर पूँछी जाती है । इसलिये हम आपके लिये अभी तक पूछे गये प्रश्नों में जितनी भी प्रसिद्ध रचनाये है वो बतायेंगे ।
- Advertisement -
हम आपको 1000+ ऐसी रचनाये बतायेंगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनको किसी न किसी परीक्षा में पूछा गया है चाहे वो 10th, 12th,UPTET,CTET,SSC,UPSC,लेखपाल भर्ती,पुलिस भर्ती ओर अन्य राज्यों की TET या अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछा गया है ।
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्ही लेखकों की रचनाएँ पूछें जाने की प्रबल संभावना है । इस आर्टिकल के अंत मे लेखकों और रचनाओ से सम्बंधित 25 प्रश्न ओर उत्तर देगें ।
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ]
आदिकाल या वीरगाथा काल के प्रमुख रचनाकार और रचनाएँ
आदिकाल 700 से 1400 ई० तक माना जाता है । आदिकाल को अलग – अलग लेखको ने अलग अलग नाम दिये जो इस प्रकार है ।
- Advertisement -
नाम
लेखक का नाम
आदिकाल
हजारी प्रसाद द्विवेदी ओर डॉ रसाल
वीरगाथा काल
आचार्य रामचंद्र शुक्ल
चारण काल
जार्ज ग्रियर्सन
प्रारम्भिक काल
मिश्र बंधु
बीजवपन काल
महावीर प्रसाद द्विवेदी
सिंध-सामन्त काल
राहुल सांकृत्यायन
वीर काल
विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
संधि-चरण काल
डॉ. रामकुमार वर्मा
आदिकाल के प्रमुख रासो ग्रंथ
ग्रंथ का नाम
रचनाकार का नाम
खुमाण रासो
दलपत विजय
बीसलदेव रासो
नरपति नाल्ह
हम्मीर रासो
शारंगधर
पृथ्वीराज रासो
चन्द्रबरदाई
परमाल रासो
जगनिक
जयचन्द्र प्रकाश
केदार भट्ट
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks
हिन्दी में ‘रीति’ शब्द का अर्थ विस्तार हो गया है। यहाँ रीति शब्द प्रायः लक्षण ग्रन्थों के लिए प्रयुक्त होता है अर्थात् जिन ग्रन्थों में काव्य रचना सम्बन्धी नियमों और सिद्धान्तों का विवेचन किया गया हो उन्हें ‘रीतिग्रन्थ’ कहते हैं। इसका समय काल 1700 से 1850 तक
आधुनिल काल की समय सीमा 1850 से अब तक है । हिन्दी साहित्य में ‘आधुनिक काल’ का नाम सर्वप्रथम आचार्य रामचन्द्र शुक्ल द्वारा दिया गया है। इस युग को नवजागरण नाम से प्रसिद्धि मिली जिसके प्रणेता भारतेन्दु हरिश्चन्द्र थे। इस युग में गद्य साहित्य का विकास हुआ। 1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks सबसे ज्यादा प्रश्न आधुनिक काल से उठाए जाते इसलिये आप लोग इस सेसन पर अपना विशेष ध्यान दे।
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks
आधुनिक काल के रचनाकार ओर उनकी प्रमुख रचनायें निन्नलिखित है
परख, त्याग पत्र,पूर्वोदय,एक रात,पाप और प्रकाश,प्रेम में भगवान
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
फनीश्वर नाथ “रेणु”
मैला आँचल,परती, परिकथा
प्रेमचन्द्र
शतरंज के खिलाड़ी,गोदान,कर्मभूमि,सेवासदन,निर्मला, रंगभूमि,गबन
भगवती चरण वर्मा
चित्र लेखा,भूले विखरे
व्रन्दावन लाल वर्मा
मृग नयनी
सच्चिदानन्द हीरानंद वात्स्यायन “अज्ञेय”
त्रिशंकु,नदी के दीप,शेखर एक जीवनी,परंपरा,अजनवी,सन्नाटा,भारत-भारती, कोठरी की बात,कितनी नाव में कितनी बार,तारसप्तक,बावरी अहेरी,
सरदार पूर्ण सिंह
आचरण की सभ्यता,मजदूरी ओर प्रेम,सच्ची वीरता,कन्यादास,पवित्रता
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि
डॉ सम्पूर्णानंद
समाज वाद, चीन की राज्य क्रांति,भाषा की शक्ति,मिश्र की राज्य क्रांति,सम्राट हर्षवर्धन,भारत के देशी राज्य
राहुल सांकृत्यायन
वोल्गा से गंगा,मेरी जीवन यात्रा, मेरी लद्दाक यात्रा,मेरी तिब्बत यात्रा,किन्नर देश मे
मोहन राकेश
अण्डे के छिलके,अंधेरे बन्द कमरे में,न आने बाला कल,आषाढ़ का एक दिन,लहरों के राज्य हंस,दूध के दांत,आधे- अधूरे,आखिरी चट्टानतक,नीली रोशनी की वाहे, अंतराल,पहचान,वारिस,समय-सारणी,मोहन राकेश की डायरी
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] Easy Tricks
हरिशंकर परसाई
जैसे उनके दिन फिरे, सदाचार का ताबीज,शिकायत मुझे भी है,हंसते है रोते है
गोकुल नाथ
दो सौ बावन की वैष्णवन की वार्ता,चौरासी वैष्णवन की वार्ता
बिट्ठलनाथ
श्रगार रस मण्डन
रामधारी सिंह दिनकर
रेणुका,हुंकार,कुरुक्षेत्र,उवर्शी,रश्मिरथी,आंसू,नीम के पत्ते,धूप और धुंआ
धर्म वीर भारती
कनुप्रिया,ठंडा लोहा,सैट गति बर्ष,अंधायुग
रामकुमार वर्मा
चित्र रेखा,चित्तोड़ की चिता,अंजलि,अभिशाप,संकेत,रूपराशि,चन्द्र किरण
सुभद्रा कुमारी चौहान
मुकुल, त्रिधारा,जलिया वाला बाग़, झांसी की रानी,
हरिवंश राय बच्चन
मधुकलश,मधुशाला,मधुबाला,एकांत,मिलन यामिनी,प्रणय पत्रिका,क्या भूलू क्या याद करू, नीड़ का निर्माण,तुम चन्दन हम पानी,रीति विज्ञान,कदम की फूली डाल
शिवमंगल सिंह सुमन
प्रलय सर्जन,हिल्लोल,जीवन के गान, पर आंख भारी नही,विंध्य हिमाचल
राजा शिवप्रसाद “सितारे हिन्द”
मानव धर्मसार, उपनिषद सार, राजा भोज का सपना,बेताल पचीसी
1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks
दोस्तो इस आर्टिकल 1000+ प्रतियोगी परीक्षा में पूछी गयी रचनायें और हिंदी के प्रसिद्ध कवि [ Download PDF ] With Tricks में हमने 1000 से अधिक रचनायें प्रस्तुत की है अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी या आप हमारी इसी तरह की पोस्ट के साथ जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.akstudyhub.com के साथ बने रहिये । हम आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे । ओर अगर मेरे आर्टिकल में कोई वर्तनी त्रुटि हुई है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है ।
Thank for this